Darr: जूही चावला नहीं होती शाहरुख खान की 'किरण', अगर 'स्विमसूट' पहनने से मना न करती ये एक्ट्रेस

Shah Rukh Khan Darr: बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म डर में जूही चावला का रोल करने से मना कर दिया था.

Shah Rukh Khan Darr: बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म डर में जूही चावला का रोल करने से मना कर दिया था.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Darr

Darr Photograph: (Yash Raj Films)

Shah Rukh Khan Darr: सुपरस्टार शाह रुख खान  की  32 साल पहले आई ब्लॉकबस्टर फिल्म डर (Darr) ने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया था. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी जिसमें सनी देओल (Sunny Deol), शाहरुख खान और जूही चावला (Juhi Chawla) लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म में शाहरुख ने नेगेटिव किरदार निभाया था, जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया. लेकिन हाल ही में बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस ने रिवील किया है कि जूही चावला से पहले उन्हें ये फिल्म ऑफर हुई थी, लेकिन एक चीज की वजह से उन्होंने ये रोल ठुकरा दिया था. 

Advertisment

किसे ऑफर हुई थी डर? 

ये एक्ट्रेस कोई और नहीं, 90 के दौर में अपनी एक्टिंग से जलवा बिखेरने वाली  रवीना टंडन (Raveena Tandon) हैं. हाल ही में रवीना  एएनआई पॉडकास्ट में पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वो ‘डर’की पहली पसंद थी, लेकिन उन्होंने फिल्म के ऑफर को ठुकरा दिया. रवीना ने कहा- 'डर में कुछ ऐसे पहले सीन थे, जहां आप जानते हैं, वो कुछ तो था. कुछ सीन थे. स्विमिंग कॉस्ट्यूम पहनने में सहज नहीं थी. मैं साफ कहती थी 'नहीं, मैं स्विमिंग कॉस्ट्यूम नहीं पहनूंगी'. दरअसल, फिल्म में एक सीन था जहां स्वीमिंग पूल में जूही चावला को 'स्विमसूट' पहने दिखाया था. जो रवीना करने में सहज नहीं थी, इसलिए उन्होंने फिल्म करने से मना किया. 

डर को लेकर हुआ था विवाद

बता दें, फिल्म डर में शहारुख खान ने भले ही विलेन का रोल निभाया था, लेकिन वो इसके लीड हीरो थे. वहीं, सनी देओल (Sunny Deol) सेकेंड लीड थे. लेकिन इस बारे में सनी को नहीं पता था. फिल्म रिलीज होने के बाद ऐसी खबरें आई थी कि सनी ने मेकर्स पर आरोप लगाया था कि डर में उनकी भूमिका को साइड लाइन किया गया था, जबकि जब उन्होंने ये मूवी साइन की थी, तब उनको ये बताया ही नहीं गया कि उनका रोल सेकेंड लीड का है. इस मामले को लेकर काफी कंट्रोवर्सी हुई. जिसके बाद सनी ने फिर कभी भी यश चोपड़ा की फिल्मों में काम नहीं किया था. वहीं, शाहरुख और सनी के बीच भी बातचीत कम हो गई थी.

ये भी पढ़ें- 'परशुराम' के रोल के लिए रणबीर कपूर की राह पर निकले विक्की कौशल, छोड़ी ये दो चीजें

ये भी पढ़ें- अनन्या पांडे की मां हो सकती थी फराह खान, डायरेक्टर ने चंकी पांडे को लेकर कह डाली ऐसी बात

Darr Raveena Tandon Juhi Chawla Shah Rukh Khan
Advertisment