/newsnation/media/media_files/2025/12/10/rati-agnihotri-2025-12-10-09-26-59.jpg)
Rati Agnihotri Photograph: (Wikipedia)
Bollywood Actress Life Struggle: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी हसीनाएं हैं, जो अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से लोगों का दिल जीतती है. इन हसीनाओं ने कभी भी अपनी पर्सनल लाइफ को काम के बीच नही आने दिया. लाइफ में चाहे, कितनी भी उथल-पुथल चल रही हो, लेकिन इन हसीनाओं एक स्माइल के साथ अपने काम किया. हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो प्रोफेशनल लाइफ में बेहद सक्सेसफुल रही, लेकिन उनकी लाइफ काफी दर्दभरी रही है. उन्होंने 30 सालों तक पति के जुल्मों को सहा.
क्या है इस एक्ट्रेस का नाम?
ये एक्ट्रेस कोई और नहीं अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे कलाकारों के साथ काम कर चुकीं रति अग्निहोत्री हैं. रति 10 दिसंबर को अपना 65वां जन्मदिन (Rati Agnihotri Birthday) मना रही हैं. साल 1981 में जब रति ने फिल्म 'एक दूजे के लिए' से बॉलीवुड में डेब्यू किया तो लोग उनकी खूबसूरती के दीवाने हो गए थे. एक समय रति की गिनती बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में होती थी. लेकिन बॉलीवुड में सफल करियर बनाने वाली इस एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ बेहद ही खौफनाक रही है. उन्होंने 1985 में बिजनेसमैन और आर्किटेक्ट अनिल विरवानी शादी की और यही से उनकी लाइफ बदल गई.
30 सालों तक सहे पति के जुल्म
शादी के पहले साल में रति को अपने पति की सारी हकीकत पता चल गई. अनिल एक्ट्रेस को बुरी तरह पीटा करते थे. जैसे-जैसे वक्त गुजरता गया, हालात बद से बदतर होते चले गए. शादी के बाद रति ने फिल्मों से भी ब्रेक ले लिया था. रति ने 1986 में बेटे को जन्म दिया था, उन्हें लगा शायद अब उनके पति सुधर जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और 30 सालों तक एक्ट्रेस पति की मार झेलती रही. आखिरकार एक दिन एक्ट्रेस के सब्र का बांध भी टूट गया और साल 2015 में उ्नहोंने पति से अलग होने का फैसला लिया. एक्ट्रेस को डर था कि वो उनकी जान ले लेगा ऐसे में उन्होंने पति के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई और इस रिश्ते से बाहर निकली.
ये भी पढ़ें- 'Dhurandhar' में दिखाए ल्यारी टाउन की क्या है असल कहानी? कहा जाता था पाकिस्तान का सबसे खतरनाक इलाका
ये भी पढ़ें- क्या विक्की कौशल की 'URI'से जुड़े हैं 'Dhurandhar' के तार? रणवीर सिंह के किरदार से मिला हिंट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us