/newsnation/media/media_files/2025/11/07/rashmika-vijay-1-2025-11-07-11-01-37.jpg)
Rashmika-Vijay Photograph: (Geethaarts (Youtube))
Rashmika Mandanna-Vijay Deverakonda Love Story: बॉलीवुड और साउथ में धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और एक्टर विजय देवरकोंडा हमेशा अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. पिछले महीने खबर आई थी कि इस कपल ने प्राइवेट सेरेमनी में सगाई कर ली है. वहीं, अब खबर आ रही है कि ये कपल अगले साल फरवरी में शादी करने जा रहा है. 26 फरवरी 2026 को दोनों की ग्रैंड वेडिंग राजस्थान के उदयपुर स्थित एक शाही महल में हो सकती है. ऐसे में जानते हैं, दोनों पहली बार कहां मिले थे और कैसे इनकी लव स्टोरी की शुरुआत हुई.
पहली बार कहां हुई थी मुलाकात?
रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की पहली मुलाकात साल 2017 में गीता गोविंदम फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी. ये फिल्म दोनों का पहला प्रोफेशनल कोलाबोरेशन था, इस फिल्म के दौरान ही दोनों एक दूसरे के नजदीक आए थे. इसके बाद दोनों को डियर कॉमरेड समेत और भी कई प्रोजेक्ट्स में साथ में काम करते हुए देखा गया. इसके बाद से सोशल मीडिया पर अफवाह उड़न लगी की दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों अक्सर सेट के बाहर साथ-साथ स्पॉट किए जाते थे. कभी एयरपोर्ट पर अलग-अलग जाते तो कभी सेम वेकेशन स्पॉट की तस्वीरें शेयर करते थे. जिसके बाद इनके रोमांस की खबरें पुख्ता होती चली गईं.
कभी खुलकर कंफर्म नहीं किया
रश्मिका और विजय ने आजतक एक दूसरे का रिलेशन खुलकर कंफर्म नहीं किया है. लेकिन विजय के फैमिली फंक्शंस में रश्मिका की मौजूदगी और दोनों को कई बार चोरी-छिपे देख लोगों को कंफर्म हो गया है कि ये रिलेशन में है. वहीं पिछले साल से ये दोनों एक दूसरे को लेकर हिंट देते नजर आए हैं. मीडिया के बार-बार सवालों के बावजूद, दोनों ने न तो अपने रिश्ते से इनकार किया और न ही कंफर्म किया. हालांकि साल 2025 में सूत्रों के मुताबिक रश्मिका और विजय ने अक्टूबर में सगाई कर ली और अब ये कपल रवरी 2026 में शादी (Rashmika Mandanna-Vijay Deverakonda Marriage) करने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- Rashmika Mandanna और Vijay Deverakonda जल्द लेंगे सात फेरे? उदयपुर में होगी ग्रैंड वेडिंग
ये भी पढ़ें- Rashmika Mandanna-Vijay Deverakonda Networth: विजय और रश्मिका मंदाना, नेटवर्थ के मामले में कौन है सबसे आगे?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us