/newsnation/media/media_files/2025/02/14/qEtlwZNgYoefDl00zg7H.jpg)
रश्मिका मंदाना (Photo: Social Media)
साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर के सेट पर वापसी कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने शुक्रवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी नाइट शूट की एक फोटो शेयर की है. जिसमें उन्होंने लिखा- एक एक्ट्रेस के अस्त-व्यस्त जीवन में वापस आ गई हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कैमरे के लिए पोज देते हुए दिल का इशारा करते हुए अपनी एक फोटो पोस्ट की है.
फोटो के कैप्शन में दी जानकारी
एक्ट्रेस ने फोटो के कैप्शन में लिखा- 'पीएस सिकंदर नाइट शूट. मुझे लगता है कि आखिरकार हम एक एक्ट्रेस के अस्त-व्यस्त जीवन में वापस आ गई हैं.' सलमान खान की फिल्म सिकंदर काफी लंबे टाइम के बाद वापसी कर रही है. उनकी आखिरी फिल्म 'टाइगर 3' है.
वेटिंग लिस्ट ऑफ मूवी में किया स्थान हासिल
फिल्म का निर्देशन फेमस एआर मुरुगादॉस ने किया है. इस फिल्म के साथ सलमान खान 2014 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘किक’ के बाद निर्माता साजिद नाडियाडवाला के साथ फिर से काम कर रहे हैं. सिकंदर ने IMDb की 2025 की सबसे वेटिंग लिस्ट ऑफ मूवी में अपना स्थान हासिल किया है. सलमान खान ईद 2025 पर साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित और ए आर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित सिकंदर के साथ वापसी करने के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ें-फटे कपड़े पहन करण जौहर पहुंचे एयरपोर्ट, लोगों ने उड़ाया मजाक, कहा- 'क्या हालत हो गई है'
ये भी पढ़ें- शिल्पा शेट्टी से लेकर बिपाशा बसु तक, इन हसीनाओं ने 'Valentine Day' पर ऐसे किया प्यार का इजहार
छावा के लिए सुर्खियों में
वहीं एक्ट्रेस रश्मिका की फिल्म 'छावा' काफी धूम मचा रही है. फिल्म में वह महारानी येसुबाई का रोल निभा रही है. फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में हैं. वहीं, अक्षय खन्ना ने औरंगजेब का रोल निभाया है.
ये भी पढ़ें-कॉलेज के दिनों में स्कूटर उधार मांगते थे अमिताभ बच्चन, बोले- 'तब वही स्टार्टअप था'
ये भी पढ़ें- Prateik Babbar ने अपनी शादी में पिता राज बब्बर को नहीं बुलाया, सौतेला भाई बोला- 'किसी ने उसे भड़काया'