/newsnation/media/media_files/2025/02/14/SudjpIcwE4POJMrilxFc.jpg)
Image Source- Social Media
Prateik Babbar Marriage: 'जाने तू या जाने ना', 'एक दिवाना था' जैसी फिल्मों में नजर आए एक्टर प्रतीक बब्बर तलाक के दो साल बार फिर से शादी करने जा रहे हैं. एक्टर अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी (Priya Banerjee) से 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के दिन सात फेरे लेंगे. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि एक्टर ने शादी में अपने परिवार को इनवाइट नहीं किया है. यहां तक कि उन्होंने अपने पिता राज बब्बर (Raj Babbar) को भी शादी में नहीं बुलाया. इस बाद को खुलासा एक्टर के सौतेले भाई आर्या बब्बर ने किया है.
क्या बोले आर्या बब्बर?
प्रतीक बब्बर अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी से शादी करने जा रहे हैं. एक्टर के पैंस उनकी शादी को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. इस बीच अब एक्टर के सौतेले भाई आर्य बब्बर (Aarya Babbar) हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि प्रतीक ने अपने परिवार में से किसी को भी नहीं बुलाया है.
आर्य ने कहा- 'हमें एक परिवार के तौर पर इनवाइट नहीं किया गया है. मुझे यकीन है कि हम अभी भी करीब हैं. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि यह कैसे हुआ है. मुझे लगता है कि किसी ने उसे भड़कायाह है और उसके दिमाग पर पूरा काबू पा लिया है.'
राज बब्बर को भी नहीं किया इनवाइट
बिग बॉस फेम आर्या बब्बर ने आगे ये भी बताया की प्रतीक ने अपने पिता को भी शादी में नहीं बुलाया. एक्टर ने कहा- 'मेरी मां ही हैं जिन्होंने इस डिसफंक्शनल परिवार को फंक्शनल बनाया है. अगर आपको मेरी मां को नहीं बुलाना, तो कम से कम पापा को बुला सकते हो. जिंदगी किसी फिल्म से कम नहीं है, कोई घर में से ही उसे इंफ्लुएंस कर रहा है. मैं नहीं चाहता कि ये प्रतीक है और मैं नहीं मानता कि वो ऐसा है.' बता दें, कि प्रतीक की प्रिया से ये दूसरी शादी होगी. इससे पहले उन्होंने 2019 में सान्या सागर से शादी की थी. लेकिन उनका रिश्ता सही नहीं चल पाया और कपल ने 2023 में तलाक ले लिया था.
ये भी पढ़ें- फटे कपड़े पहन करण जौहर पहुंचे एयरपोर्ट, लोगों ने उड़ाया मजाक, कहा- 'क्या हालत हो गई है'