फटे कपड़े पहन करण जौहर पहुंचे एयरपोर्ट, लोगों ने उड़ाया मजाक, कहा- 'क्या हालत हो गई है'

Karan Johar Video: डायरेक्टर करण जौहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें यूजर्स उनके लुक का मजाक उड़ा रहे हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
karan joharr

Image Source- Manav Manglani Instagram

Karan Johar Video: बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर करण जौहर ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. अपनी फिल्मों के लिए तो एक्टर जाने ही जाते हैं, इसके अलावा एक्टर अपने बयान और चैट शो को लेकर भी सुर्खियां बटोरते रहते हैं. वहीं, करण अपने फैशन से भी अच्छे-अच्छों को टक्कर देते हैं. लेकिन इस बीच एक्टर का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें यूजर्स उनके लुक का मजाक उड़ा रहे हैं और तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

Advertisment

 करण जौहर का वीडियो वायरल

करण जौहर आज वैलेंटाइन डे की सुबह एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए. इस दौरान एक्टर कोड-सेट लुक में नजर आए. एक्टर ने लाइट ब्लू कलर का टाउजर और उसके साथ मैचिंग स्वेट शर्ट पहने दिखें. एक्टर ने अपने लुक को मैचिंग कलर की कैप और व्हाइट और रेड कलर के जूतों के साथ पूरा किया था. इसी के साथ उन्होंने अपने हाथ में एक बैग कैरी किया था. लेकिन जिस चीज ने लोगों का ध्यान खिंचा वो थी, उनकी ड्रेस जो पुरी रिब्बड थी और जगब-जगह से फटी हुई थी. जिसे देखने के बाद लोग डायरेक्टर का मजाक उड़ाने लग गए. 

लोग कर रहे एक्टर को ट्रोल

karan j

करण जौहर को  रिब्बड कपड़ों में देखकर यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं और मजाक उड़ा रहे हैं. एक यूजर ने कहा- क्या हालत हो गई है  दूसरे ने लिखा- 'इतना पैसा होने के बाद भी बंदे की हालत देखों.' तीसरे ने कहा- 'हे, भगवान क्या दिन आ गए घर का पोछा पहन लिया.' वहीं, एक ने एक्टर को भिखारी तक कह दिया. इस बीच वैलेंटाइन डे पर करण जौहर ने सिंगल लोगों को विश किया.

उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- 'प्रिय अकेले लोगों, आज ऐसा दिन है कि आप अपने आपको विजेता महसूस करें. आपके पास कोई बैग नहीं है, कोई ड्रामा नाटक नहीं है और बहुत सारे विकल्प हैं कि क्या नहीं मनाना है. हैप्पी वैलेंटाइन डे'

ये भी पढ़ें- शिल्पा शेट्टी से लेकर बिपाशा बसु तक, इन हसीनाओं ने 'Valentine Day' पर ऐसे किया प्यार का इजहार

 

Karan Johar Video: latest news in Hindi karan-johar Karan Johar news Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi karan johar controversy
      
Advertisment