Advertisment

तलाक के बाद बेघर हो गई थीं Rashami Desai...तीन करोड़ कर्ज में डूबी, कार में गुजारी रातें

रश्मि देसाई ने 2012 में नंदीश संधू (Nandish Sandhu) से लव मैरिज की थी. हालांकि, ये रिश्ता 4 साल भी नहीं चल पाया और दोनों अलग हो गए थे. तलाक के वक्त रश्मि ने पति पर उन्होंने नंदीश पर घरेलू हिंसा के भी आरोप लगाए थे.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
rashmi desai divorce
Advertisment

Rashami Desai Struggle: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने पहली बार अपने तलाक पर खुलकर बात की है. 'उतरन' (utran) शो से घर-घर में फेमस हुईं रश्मि ने अपने सबसे मुश्किल वक्त का खुलासा किया है. रश्मि देसाई ने 2012 में नंदीश संधू (Nandish Sandhu) से शादी रचाई थी जो 4 साल में टूट गई थी. दोनों ने तलाक ले लिया था. हालांकि, रश्मि ने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि तलाक के बाद उन्होंने काफी संघर्ष करना पड़ां. क्योंकि एक्ट्रेस पूरी तरह बेघर हो गई थीं. उनके ऊपर एक होम लोन का कर्ज था जिसकी कीमत रश्मि ने साढ़े तीन करोड़ बताई है. ऐसे में एक्ट्रेस को अपनी गाड़ी में रातें गुजारनी पड़ी थीं. 

rashmi desai

3 करोड़ कर्ज में डूब गई थीं रश्मि
पारस छाबड़ा के साथ पॉडकास्ट में रश्मि ने अपने तलाक पर बात की. एक्ट्रेस ने बताया,  “मैंने उस दौरान एक घर खरीदा था. मुझ पर लगभग 2.5 करोड़ का लोन था और इसके अलावा...कुछ और कर्ज था जिसके साथ मैं टोटल 3.25 करोड़ कर्ज में डूबी हुई थी. मैंने सोचा मैं मैनेज कर लूंगी लेकिन तभी अचानक मेरा एक शो बंद हो गया. इसके बाद मैं एकदम सड़क पर आ गई. करीब चार दिनों तक मैंने अपनी ऑडी A6 में रातें गुजारी. मैं कार में सोती थी और वहां रहने वाले रिक्शेवालों का खाना खाती थी."

ये भी पढ़ें- Shubhangi Atre: अंगूरी भाबी का मानसून फोटोशूट वायरल, देखें PICS

सड़क पर सोईं कंकड़ वाला खाना खाया
रश्मि ने आगे बताया कि, होम लोन की वजह से वो बेघर हो गईं और उनका सारा सामान मैनेजर के घर पर था. इसी दौरान एक्ट्रेस के परिवार ने भी साथ नहीं दिया. वो परिवार से पूरी तरह कट गई थीं. सड़क पर कार में सोते हुए रश्मि 20 रुपये का दाल चावल खाती थीं. ये खाना रिक्शेवाले खाते थे. उन दाल-चावल में कंकड़ निकलते थे. पर मजबूरी में रश्मि को यही खाना खाना पड़ता था.”

rashmi desai divorce 2

खुद को काम में बिजी कर लिया
रश्मि देसाई ने यह भी बताया कि तलाक के बाद उनके परिवार और दोस्तों ने भी दूरी बना ली थी. दोस्तों को लगा रश्मि से बात करना उसे समझाना मुश्किल है. परिवार को भी रश्मि देसाई के सभी फैसले गलत लगते थे. इस दौरान एक्ट्रेस ने खुद को काम में बिजी कर लिया. वो कहती हैं कि, मैं लगातार काम करती रही. मैं बस बिना थके काम कर रही थी. तब मुझे सुसाइड के ख्याल आते थे."

रश्मि देसाई ने दिल से दिल तक जैसे हिट शोज दिए हैं. उन्होंने बताया कि योग ने उनको इस बुरे वक्त से उबरने में मदद की है. वहीं उन्होंने कुछ दोस्त और को-वर्कर्स का भी आभार जताया.

ये भी पढ़ें- बिखरते रिश्ते को बचाना चाहते थे रश्मि देसाई और नंदिश संधु, जानें क्यों लेना पड़ा था तलाक?

Rashmi Desai rashmi desai ex husband
Advertisment
Advertisment
Advertisment