Shubhangi Atre: अंगूरी भाबी का मानसून फोटोशूट वायरल, देखें PICS

शुभांगी अत्रे अपनी खूबसूरती और ग्लैमर से आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं. एक्ट्रेस का लेटेस्ट मानसून फोटोशूट फैंस के बीच काफी चर्चा में हैं. तस्वीरों में अंगूरी भाभी बारिश में भीगी-भीगी नजर आ रही हैं.

शुभांगी अत्रे अपनी खूबसूरती और ग्लैमर से आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं. एक्ट्रेस का लेटेस्ट मानसून फोटोशूट फैंस के बीच काफी चर्चा में हैं. तस्वीरों में अंगूरी भाभी बारिश में भीगी-भीगी नजर आ रही हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Shubhangi Atre

Shubhangi Atre Photoshoot: 'भाबीजी घर पर हैं' की अंगूरी भाबी के रूप में मशहूर शुभांगी अत्रे एक बार फिर चर्चा में आ गई. शुभांगी ने अपना एक बेहद खूबसूरत फोटोशूट करवाया है. उनकी तस्वीरें  इंटरनेट पर धूम मचा रही हैं. टीवी की पॉपुलर दीवा इस बार बंगाली बाला बनकर दिल लूट रही हैं. शुभांगी ने रेड और व्हाइट कॉम्बिनेशन की साड़ी में फोटोशूट करवाया है. साथ में उनकी खुली जुल्फें आपको घायल कर देंगी. मुंबई की बारिश में भीगते हुए शुभांगी ने किलर पोज दिए हैं. गजब बात ये है कि शुभांगी की तस्वीरें किसी प्रोफेशनल फोटोग्राफर ने नहीं खींची हैं.

Advertisment

मानसून है अंगूरी भाभी का फेवरेट मौसम
मुंबई की मशहूर काली-पीली टैक्सी और भव्य गेटवे ऑफ इंडिया के पीछे पारंपरिक साड़ी में भी दीवा कहर ढा रही हैं. अपने मानसून रोमांच के बारे में बताते हुये अंगूरी भाबी ने कहा, ‘‘मानसून मेरा पसंदीदा मौसम है. बारिश में बाहर निकलना बेमिसाल आनंद और सुकून देता है. मेरी जिन तस्वीरों को इतनी ज्यादा तारीफ मिल रही है, वह मेरे एक दोस्त ने ली थी, न कि किसी प्रोफेशनल फोटोग्राफर ने. मैं हमेशा से ही मुंबई की इन बेमिसाल चीजों के साथ तस्वीरें खिंचवाना चाहती थी और इस सीजन में मुझे यह परफेक्ट मौका मिल भी गया.

फैंस का प्यार देख खुशी से झूम उठीं
उन्होंने आगे कहा, ‘‘इस तस्वीरों को जो प्यार मिल रहा है, उसके लिये मैं सभी लोगों की बेहद आभारी हूं. मैं हमेशा मानसून के दौरान मुंबई की खास खूबसूरती को कैद करना चाहती थी, और मैं इसके नतीजों से बहुत खुश हूं.‘‘

शुभांगी ने बारिश के मौसम के दौरान सुरक्षा बरतने की सलाह दी. उन्होंने कहा, ‘‘मैं लोगों को बाहर घूमने और मानसून का आनंद उठाने के लिये प्रोत्साहित करती हूं, लेकिन साथ ही उनसे मेरी विनती भी है कि वे सुरक्षा का ख्याल रखें.

बारिश में मुश्किल होता है शूटिंग करना
बातचीत में शुभांगी ने बारिश में शूटिंग का एक किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि, मौसम में मुंबई में शूटिंग करना चुनौतियों से भरा होता है. एक बार नाइट सीन की शूटिंग के दौरान बारिश का मौसम होने के बावजूद शूटिंग जारी रखने के लिये हमें आर्टिफिशियल रेन का सहारा लेना पड़ा. हमारी शूटिंग लगभग 12 घंटे चली और मैं ठंड के मारे थर-थर कांप रही थी. हर टेक के बाद, मैं एक छोटे से फायर अरेंजमेंट के पास जाकर बैठ रही थी, जो उन्होंने एक सिगड़ी में बनाई थी। शूटिंग पूरी होने के बाद मुझे बुखार और सर्दी हो गई थी.'' 

शुभांगी अत्रे को अंगूरी भाबी के रूप में देखिये, ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्डटीवी पर!

Shubhangi Atre angoori bhabhi aka shubhangi atre shubhangi atre bold photoshoot Actor Shubhangi Atre
      
Advertisment