कैसे शुरू हुई थी Rashmi Desai की Love Story....पति नंदिश पर लगाए घरेलू हिंसा के आरोप, ऐसे हुआ तलाक

रश्मि देसाई और नंदिश संधू ने शादी के 4 साल बाद ही तलाक ले लिया था. हालांकि दोनों ने अपनी शादीशुदा जिंदगी में सब कुछ ठीक करने की कोशिश की. चलिए जानते हैं, इनकी लव स्टोरी के बारे में...

author-image
Sezal Thakur
एडिट
New Update
Rashmi Desai

Rashmi Desai, Nandish Sandhu

Rashami Desai-Nandish Sandhu Love Story: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मि देसाई 'उतरन' सीरियल से घर-घर में फेमस हुईं हैं. शो में उनके को-एक्टर नंदिश संधू (Nandish Singh Sandhu) संग उनकी रियल लाइफ में  लवस्टोरी शुरू हुई और दोनों ने डेट करने के बाद 2012 में शादी कर ली. शादी के एक साल बाद ही दोनों में अनबन की खबरें आने लगीं और 4 साल में ही यानी 2016 में ये शादी टूट गई. हालांकि तनातनी के बावजूद दोनों ने अपनी शादीशुदा जिंदगी में सब कुछ ठीक करने की कोशिश की. चलिए जानते हैं, इनकी लव स्टोरी के बारे में...

Advertisment

रश्मि देसाई-नंदिश संधू की लव स्टोरी

नंदिश ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी और  साल 2007 मेंशो कस्तूरी से टीवी की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद ख्वाहिश, कयामत, कॉमेडी सर्कस, उतरन, ये वादा रहा जैसी शोज में काम किया. वहीं उतरन सीरियल में नंदिश और रश्मि (Rashami Desai) की मुलाकात हुई और दोनों के बीच प्यार हो गया. शादी के बाद दोनों ने डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 7' (Nach Baliye 7) और 'खतरों के खिलाड़ी 6' (Khatron Ke Khiladi 6) में भी साथ काम किया . 'नच बलिए 7' के सेट पर दोनों ने अपने खराब रिश्ते के बारे में बात की थी साथ ही  रश्मि के गर्भपात की खबर भी सामने आई थी. दोनों ने बताया था कि वो इसे ठीक करना चाहते हैं. लेकिन जब कुछ भी ठीक नहीं हुआ तो कपल ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया. 

तलाक के बाद एक्ट्रेस ने किया संघर्ष

हाल ही में एक इंटरव्यू में रश्मि देसाई ने बताया कि तलाक के बाद उन्होंने काफी संघर्ष किया. क्योंकि एक्ट्रेस पूरी तरह बेघर हो गई थीं. उनके ऊपर एक होम लोन का कर्ज था जिसकी कीमत रश्मि ने साढ़े तीन करोड़ बताई. ऐसे में एक्ट्रेस को अपनी गाड़ी में रातें गुजारनी पड़ी थीं. एक्ट्रेस ने बताया- 'मैंने उस दौरान एक घर खरीदा था. मुझ पर लगभग 2.5 करोड़ का लोन था और इसके अलावा कुछ और कर्ज था जिसके साथ मैं टोटल 3.25 करोड़ कर्ज में डूबी हुई थी. मैंने सोचा मैं मैनेज कर लूंगी लेकिन तभी अचानक मेरा एक शो बंद हो गया. इसके बाद मैं एकदम सड़क पर आ गई. करीब चार दिनों तक मैंने अपनी ऑडी A6 में रातें गुजारी. मैं कार में सोती थी और वहां रहने वाले रिक्शेवालों का खाना खाती थी.'

ये भी पढ़ें- तलाक के बाद बेघर हो गई थीं Rashami Desai...तीन करोड़ कर्ज में डूबी, कार में गुजारी रातें

Rashami Desai boyfriend Rashami Desai nandish sandhu family nandish sandhu rashami desai news
      
Advertisment