एक बार फिर रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा फरमाने आ रहे है प्यार, दोबारा री-रिलीज होगी 'लुटेरा'

रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'लुटेरा' एक बार फिर सिनेमाघरों में री-रिलीज होने वाली है. यह फिल्म 12 साल बाद पीवीआर सिनेमा में नजर आने वाली है.

रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'लुटेरा' एक बार फिर सिनेमाघरों में री-रिलीज होने वाली है. यह फिल्म 12 साल बाद पीवीआर सिनेमा में नजर आने वाली है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा

रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा Photograph: (Social Media)

बॉलीवुड में इन दिनों कई फिल्म री-रिलीज हो रही है. वहीं अब इस लिस्ट में रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'लुटेरा' भी शामिल हो गई है. यह फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी. जब ये फिल्म पहली बार रिलीज हुई तब बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई थी. इस फिल्म को फ्लॉप का टैग मिला था. हालांकि, जिन्होंने ये फिल्म बाद में देखी उन्हें ये फिल्म अच्छी लगी थी. लोगों का कहना था कि ये फिल्म फ्लॉप नहीं होनी चाहिए थी.

इस दिन नजर आएगी फिल्म 

Advertisment

अब इस फिल्म के दोबारा रिलीज होने पर कुछ लोग काफी उत्साहित हैं. वहीं, कुछ का कहना है कि ये फिल्म दोबारा फ्लॉप होगी. वहीं अब यह फिल्म दोबारा रिलीज होगी. जिसकी जानकारी पीवीआर सिनेमाज ने अपने इंस्टाग्राम पर दी है. पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- वक्त आ गया है. बड़े पर्दे पर फिर अनुभव करें लुटेरा का जादू, 7 मार्च से.

फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन

फिल्म के ऐलान से कुछ सोशल मीडिया यूजर्स काफी उत्साहित हैं. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि ये फिल्म दोबारा फ्लॉप होगी. एक यूजर ने लिखा- मैं बहुत ज्यादा उत्साहित हूं. ये फिल्म दोबारा रिलीज होनी चाहिए. वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि ये मेरी पसंदीदा फिल्म है. एक तीसरे यूजर ने लिखा कि ये फिल्म 100वीं बार देखने लायक है. वहीं, कुछ यूजर्स ने लिखा कि किसी ने नहीं बोला था ये फिल्म रिलीज करने के लिए.

इतनी है फिल्म की रेटिंग

एक यूजर ने फिल्म को कचरा बताया है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- फ्लॉप को दोबारा से फ्लॉप कराओगे. रणवीर सिंह और सोनाक्षी की इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग की बात करें तो फिल्म की रेटिंग 7.4 है. फिल्म को विक्रमादित्य मोटवानी ने डायरेक्ट किया था. ये फिल्म ओ हेनरी की कहानी द लास्ट लीफ पर आधारित है.

ये भी पढ़ें- 'कतर का शेख तुम्हारा दोस्त है', पीएम मोदी के लिए प्रकाश राज ने कही ये बात तो केआरके ने भी दिया साथ

ये भी पढ़ें-छत्रपति शिवाजी की जयंती पर रायगढ़ किला पहुंचे विक्की कौशल, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी


Entertainment News in Hindi Ranveer Singh Sonakshi Sinha हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Lootera Song lootera ranveer sonkashi 2013 film
Advertisment