रेप सीन करने वाला वो एक्टर, जो शूट से पहले एक्ट्रेस के कान में कहता था ऐसी बात, परिवार ने भी फेर लिया था मुंह

Bollywood Actor: हम एक ऐसे विलेन एक्टर की बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मों में रेप सीन किए थे. लेकिन इस वजह से उन्हें रियल लाइफ में काफी कुछ झेलना पड़ा.

Bollywood Actor: हम एक ऐसे विलेन एक्टर की बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मों में रेप सीन किए थे. लेकिन इस वजह से उन्हें रियल लाइफ में काफी कुछ झेलना पड़ा.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Ranjeet Bedi

Ranjeet Bedi Photograph: (Wikipedia)

Bollywood Actor: बॉलीवुड इंडस्ट्री में 70-80 के दशक की फिल्मों पर जितना फेम हीरो-हिरोइनों को मिलता था. उतनी ही पहचान फिल्मों के विलेन को भी मिला करती है. उस जमाने में फिल्मों की कहानी की शुरुआत ही विलेन से होती थी और उसके खत्म होने के बाद कहानी का भी द एंड हो जाता था. वहीं, ज्यादातर फिल्मों में रेप सीन देखने को मिलते थे. हम एक ऐसे ही एक्टर की बात करने जा रहे हैं, जिन्हें विलेन के रोल से पहचान मिली, इतना ही नहीं इस एक्टर ने अपने करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में रेप सीन किए थे. लेकिन इस वजह से उन्हें काफी कुछ झेलना पड़ा.

Advertisment

कौन है ये एक्टर? 

हम बात कर रहे हैं, 12 सितंबर 1942 को न पंजाब के जंडियाला गुरु में जन्मे  गोपाल बेदी की जिन्हें सिनेमा की दुनिया में रंजीत बेदी (Ranjeet Bedi Birthday) के नाम से जाना जाता है. भले ही अब एक्टर फिल्मों में नजर नहीं आते हैंस लेकिन उनकी गिनती आज भी बॉलीवुड के फेमस विलेन में होती हैं. एक्टर ने अपने करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में रेप सीन किया है,जिसके बारे में उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में बताया था. लेकिन ये बहुत कम लोग जानते हैं कि एक्टर रेप सीन करने पहले एक्ट्रेस की कान में क्या कहते थे.

शूट से पहले क्या कहते थे एक्टर

रंजीत ने एक बार बताया था कि फिल्म प्रेम-प्रतिज्ञा में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) पर एक रेप सीन फिल्माया जाना था. एक्ट्रेस इसे लेकर बेहद नर्वस थीं लेकिन सीन शूट होने के बाद खुद माधुरी ने माना था कि उन्हें पता ही नहीं चला कि रंजीत ने उन्हें इस दौरान छुआ था. रंजीत ने बताया था कि जब भी वो किसी एक्ट्रेस के साथ रेप सीन करते थे, तो उससे पहलेएक्ट्रेस के कान में बोलते थे कि मैं तुम्हें बता दूंगा कि कब मेरे बाल खींचना हैं, कब मुझे धक्का देना है. रंजीत की मानें तो ऐसा करने से वो जिस भी एक्ट्रेस के साथ रेप सीन करते वो कुछ कम्फर्टेबल हो जाती थी.

परिवार ने घर से निकाला

लेकिन रंजीत का फिल्मों में रेप सीन करना उनके परिवार को पसंद नहीं थी. जिस वजह से उन्हें पर्सनल लाइफ में काफी कुछ झेलना पड़ा. जब एक्टर ने एक फिल्म में राखी के साथ रेप सीन किया था तो वो देखकर रंजीत के पिता भड़क गए थे. उन्होंने रंजीत को घर से ही निकाल दिया था. साथ ही, कहा था कि फिल्मों में काम करना है तो डॉक्टर-इंजीनियर और दूसरे किरदार निभाओ. वहीं, रंजीत की मां ने भी उनसे मुंह फेर लिया था. उन्होंने कहा था कि तुमने ऐसा काम किया है. अब हम लोगों को क्या मुंह दिखाएंगे. इतना ही नहीं एक्टर जब  अपनी बेटी से मिलने दिल्ली जाते थे तो लोग उन्हें ताने मारते थे कि अधेड़ होने के बाद भी जवान लड़कियों के साथ घूमता है.

ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र की बिगड़ी तबीयत के बीच अमिताभ बच्चन ने किया ऐसा पोस्ट, देखकर लोगों को आई जय-वीरू की याद

ये भी पढ़ें- Dharmendra Health Update: जिंदगी की जंग लड़कर घर वापस लौटे धर्मेंद्र, अस्पताल से हुए डिस्चार्ज

Ranjeet Bedi Birthday Ranjeet Bedi
Advertisment