Dharmendra Health Update: जिंदगी की जंग लड़कर घर वापस लौटे धर्मेंद्र, अस्पताल से हुए डिस्चार्ज

Dharmendra Health Update: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है. एक्टर के परिवार ने उन्हें घर ले जाने का फैसला किया है.

Dharmendra Health Update: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है. एक्टर के परिवार ने उन्हें घर ले जाने का फैसला किया है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Dharmendra (8)

Dharmendra Photograph: (Instagram @aapkadharam)

Dharmendra Health Update: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र कुछ दिनों से अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे थे. आखिरकार अब एक्टर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. करीब 11 दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में रहने के बाद अब धर्मेंद्र की हालत स्थिर बताई जा रही है. ऐसे में 12 नवंबर की  सुबह एम्बुलेंस के जरिए एक्टर को अस्पताल से घर ले जाया गया. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी ताकि भीड़ न जुटे.

Advertisment

घर पर होगा एक्टर का इलाज

अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के मताबिक, अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद अब धर्मेंद्र (Dharmendra) का घर पर ही इलाज किया जाएगा. डॉक्टरों ने फिलहाल उन्हें आराम करने और नियमित स्वास्थ्य जांच कराने की सलाह दी है. वहीं, सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र के एंबुलेंस में घर जाने का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसके बाद एक्टर के फैंस ने राहत की सांस ली है और उनके जल्दी रिकवरी के लिए दुआ कर रहे हैं. मालूम हो कि 89 साल के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को 1 नवंबर को सांस लेने में तकलीफ के बाद मुंबई के ब्रेच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 

उड़ी मौत की अफवाह

एक दिन पहले सोशल मीडिया पर खबरें उड़ने लगी थी कि धर्मेंद्र का निधन हो गया है. जिसने हर किसी को हैरान कर दिया था. लेकिन बाद में एक्टर की बेटी ईशा देओल और पत्नी हेमा मालिनी ने पोस्ट कर इस खबर का खंडन किया था. साथ ही हेमा मालिनी ने गलत खबर फैलाने वालों की क्लास लगाई थी. एक्ट्रेस ने कहा था कि ऐसी खबर फैलाना माफी के लायक नहीं है. वहीं, बता दें कि इस मुश्किल घड़ी में धर्मेंद्र के परिवार का साथ देने बॉलीवुड के कई सितारें  पहुंचे थे. सलमान खान, शाहरुख, आमिर, गोविंदा से लेकर कई अन्य सितारों ने धर्मेंद्र से अस्पताल में मुलाकात की थी.

ये भी पढ़ें- Govinda Hospitalised: अचानक बेहोश होकर गिरे 61 साल के गोविंदा, इमरजेंसी में पहुंचें अस्पताल

ये भी पढ़ें- Dharmendra से मिलकर इमोशनल दिखे Bobby Deol, अस्पताल से निकलकर गाड़ी में छिपाए आंसू

Dharmendra Health Update Dharmendra
Advertisment