/newsnation/media/media_files/2025/11/12/dharmendra-8-2025-11-12-08-40-55.jpg)
Dharmendra Photograph: (Instagram @aapkadharam)
Dharmendra Health Update: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र कुछ दिनों से अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे थे. आखिरकार अब एक्टर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. करीब 11 दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में रहने के बाद अब धर्मेंद्र की हालत स्थिर बताई जा रही है. ऐसे में 12 नवंबर की सुबह एम्बुलेंस के जरिए एक्टर को अस्पताल से घर ले जाया गया. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी ताकि भीड़ न जुटे.
घर पर होगा एक्टर का इलाज
Bollywood veteran Dharmendra discharged from hospital, family decides to take him home: Doctor at Breach Candy hospital.#Mumbai#Dharmendrapic.twitter.com/frCrtM5osm
— Press Trust of India (@PTI_News) November 12, 2025
अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के मताबिक, अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद अब धर्मेंद्र (Dharmendra) का घर पर ही इलाज किया जाएगा. डॉक्टरों ने फिलहाल उन्हें आराम करने और नियमित स्वास्थ्य जांच कराने की सलाह दी है. वहीं, सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र के एंबुलेंस में घर जाने का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसके बाद एक्टर के फैंस ने राहत की सांस ली है और उनके जल्दी रिकवरी के लिए दुआ कर रहे हैं. मालूम हो कि 89 साल के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को 1 नवंबर को सांस लेने में तकलीफ के बाद मुंबई के ब्रेच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: Dr Pratit Samdani, Breach Candy Hospital, says, "Dharmendra Deol was discharged from the hospital at 7.30 am today. His family is taking care of him at their residence. Pray that his treatment, management and recovery continue." pic.twitter.com/HOJQAO6Df2
— ANI (@ANI) November 12, 2025
उड़ी मौत की अफवाह
एक दिन पहले सोशल मीडिया पर खबरें उड़ने लगी थी कि धर्मेंद्र का निधन हो गया है. जिसने हर किसी को हैरान कर दिया था. लेकिन बाद में एक्टर की बेटी ईशा देओल और पत्नी हेमा मालिनी ने पोस्ट कर इस खबर का खंडन किया था. साथ ही हेमा मालिनी ने गलत खबर फैलाने वालों की क्लास लगाई थी. एक्ट्रेस ने कहा था कि ऐसी खबर फैलाना माफी के लायक नहीं है. वहीं, बता दें कि इस मुश्किल घड़ी में धर्मेंद्र के परिवार का साथ देने बॉलीवुड के कई सितारें पहुंचे थे. सलमान खान, शाहरुख, आमिर, गोविंदा से लेकर कई अन्य सितारों ने धर्मेंद्र से अस्पताल में मुलाकात की थी.
ये भी पढ़ें- Govinda Hospitalised: अचानक बेहोश होकर गिरे 61 साल के गोविंदा, इमरजेंसी में पहुंचें अस्पताल
ये भी पढ़ें- Dharmendra से मिलकर इमोशनल दिखे Bobby Deol, अस्पताल से निकलकर गाड़ी में छिपाए आंसू
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us