/newsnation/media/media_files/2025/11/12/bobby-deol-gets-emotional-after-meeting-dharmendra-leaves-hospital-hides-tears-in-car-2025-11-12-06-22-31.jpg)
Bobby Deol Photograph: (Instagram@instantbollywood)
Bobby Deol Gets Emotional After Meeting Dharmendra: बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर उनके फैंस से लेकर पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री चिंता में है. एक्टर अभी भी अस्पताल में ही एडमिट हैं. पूरा देओल परिवार उनके पास मौजूद है. हर कोई हीमैन के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहा है. सोशल मीडिया में हर तरफ केवल धर्मेंद्र की ही चर्चा है. बीते दिनों ऐसी भी खबरें आईं कि धर्मेंद्र का निधन हो चुका है. हालांकि, इस पर तुरंत रिएक्ट करते हुए देओल परिवार ने इन अफवाहों को खारिज किया. हीमैन के फैंस उनके पल-पल की हेल्थ अपडेट जानना चाहते हैं. इस सबके बीच अस्पताल से निकलते हुए बॉबी देओल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने फैंस की चिंता को एक बार फिर से बढ़ा दिया है.
गाड़ी में इमोशनल दिखे बॉबी देओल
सोशल मीडिया पर बॉबी देओल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर अस्पताल से अपने पिता धर्मेंद्र से मिलकर अपनी गाड़ी से वापस जाते दिखे. बॉबी देओल गाड़ी में बैठकर अपना चेहरा छिपाते नजर आए. उनके चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ नजर आ रही थीं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पिता से मिलने के बाद बॉबी काफी इमोशनल हैं और वो पैप्स से अपने आंसू छिपाने की कोशिश कर रहे हैं.
बॉबी की मायूसी ने बढ़ाई फैंस की चिंता
बॉबी देओल की मायूसी से फैंस को ये अंदाजा हो चुका है कि हीमैन अभी भी ठीक हालत में नहीं है. उनके चेहरे पर दिख रही चिंता ने फैंस को भी मायूस कर दिया है. यूजर्स उनके इस वीडियो पर कमेंट में धर्मेंद्र के लिए दुआएं करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'भगवान धरम पाजी के परिवार को शक्ति दे.' वहीं, कुछ यूजर्स ने पैप्स को इस तरह तस्वीरें लेने के लिए खूब खरी-खोटी सुनाई. एक यूजर ने लिखा, 'शर्म करो. कम से कम ऐसे बुरे वक्त में तो उनकी प्राइवेसी का ख्याल रखो.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बॉबी को इस हालत में देखकर बहुत दुख हो रहा है.'
धर्मेंद्र से मिलने आए शाहरुख खान
लागातर वायरल हो रहे इन वीडियोज की वजह से फैंस एक्टर की हेल्थ को लेकर और भी परेशान हैं और उनका हेल्थ अपडेट जानना चाहते हैं. इसी बीच एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें शाहरुख खान को भी ब्रीच कैंडी अस्पताल से बाहर निकलते हुए देखा गया. किंग खान भी धर्मेंद्र का हाल लेने के लिए अस्पताल आए थे.
हेल्थ अपडेट लेने पहुंचे कई सेलेब्स
धर्मेंद्र के अस्पताल में एडमिट होने के बाद से ही अब तक कई सेलेब्स उनका हाल लेने के लिए पहुंचे. इस नाजुक घड़ी में अब तक सलमान खान, आमिर खान, अमीषा पटेल, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, गोविंदा जैसे कई सेलेब्स हीमैन से मिलने आ चुके हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us