/newsnation/media/media_files/2025/11/11/abhishek-bajaj-slammed-his-ex-wife-akanksha-jindal-after-leaving-bigg-boss-19-actor-broke-silence-on-2025-11-11-23-35-23.jpg)
Abhishek Bajaj on Ex-Wife Akanksha Jindal
Abhishek Bajaj on Ex-Wife Akanksha Jindal: रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ से हाल ही में एविक्ट हुए एक्टर अभिषेक बजाज बाहर आते ही तब हैरान रह गए जब उन्हें पता चला कि उनकी एक्स वाइफ आकांक्षा जिंदल ने उन पर धोखेबाजी और बेवफाई के आरोप लगाए हैं. ऐसे में इन आरोपों पर अब अभिषेक ने खुलकर अपनी बात रखी है. तो चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.
'कुछ लोग होते हैं फेम डिगर'
अभिषेक ने आकांक्षा के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो यह बहुत निराशाजनक था. कुछ लोग ऐसे होते हैं जो सामाजिक परजीवी (social parasites) की तरह होते हैं. अब उनके लिए एक नया शब्द है- फेम डिगर. ऐसे लोग आपके सोशल स्टेटस और मेहनत से कमाई हुई शोहरत का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं.
उन्होंने कहा, 'लोग मुझे जानते हैं और उन्होंने ‘बिग बॉस’ में देखा कि मैं कैसा इंसान हूं. जो भी आरोप लगाए गए, वो सब झूठे थे. यह बहुत पुरानी बात है, जब हम दोनों बहुत छोटे थे.'
'मर्दों की बुराई करना फैशन में है'
धोखेबाज कहलाने पर अभिषेक ने कहा, 'आजकल मर्दों की बुराई करना फैशन बन गया है, खासकर जब आप अच्छे दिखते हैं तो ये और होता है. सच कहूं तो वो मेरा पहला प्यार था. मैं बहुत छोटा था और हमारा रिश्ता लॉन्ग डिस्टेंस वाला था. मैंने सोचा था कि मेरा पहला रिश्ता आखिरी होगा, लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था.'
'मैं आगे बढ़ चुका हूं, उसे भी आगे बढ़ना चाहिए'
अभिषेक ने कहा कि अब वो बीती बातों को पीछे छोड़ चुके हैं. अभिषेक ने कहा, 'जो कुछ भी हुआ, वह अब अतीत की बात है. मैं आगे बढ़ चुका हूं और चाहता हूं कि वह (आकांक्षा) भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़े. उसे काम मिले, पैसा मिले और कोई अच्छा इंसान मिले, ताकि वह खुश रह सके.'
एक्स-वाइफ का नाम लेने से डरने पर बोले अभिषेक
‘बिग बॉस’ के दौरान सलमान खान ने कहा था कि अभिषेक अपनी एक्स-वाइफ का नाम लेने से डरते हैं. इस पर अभिषेक ने सफाई दी, 'मैं सच में चिंता में था. मैंने यह बात अशनूर को भी बताई थी. मुझे पता नहीं था कि बाहर क्या हो रहा है. मुझे डर था कि अगर मैं उस शख्स का नाम लूंगा, तो उसे भी इसमें घसीट लिया जाएगा. क्या पता वह अब अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हो, उसका परिवार हो, तो उसकी जिंदगी में उथल-पुथल क्यों लाऊं?'
'जब पता चला कि वो पब्लिक में बोल रही है'
अभिषेक ने आगे कहा, 'मैं सिर्फ इसलिए चुप था क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि किसी की प्राइवेट लाइफ पब्लिक में आए. लेकिन जब मुझे पता चला कि वह खुद सार्वजनिक रूप से बातें कर रही है, तब मुझे भी अपनी बात रखनी पड़ी.'
ये भी पढ़ें: पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के होटल में देर रात छापेमारी, स्टार की वाइफ ने लगाए ये आरोप
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us