/newsnation/media/media_files/2025/11/11/pawan-singh-wife-jyoti-singh-stayed-in-hotel-was-raid-late-night-know-detail-2025-11-11-22-01-12.jpg)
Pawan Singh Wife Jyoti Singh
Pawan Singh Wife Jyoti Singh: भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी और काराकाट से निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति सिंह इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. जी हां, सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, हर जगह उनकी चर्चा हो रही है. इन दिनों ज्योति चुनावी प्रचार में बिजी चल रही हैं. वहीं बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच अब ज्योति सिंह एक नए विवाद के चलते फिर से चर्चा में हैं. तो आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?
ज्योति सिंह ने लगाए गंभीर आरोप
सूत्रों के मुताबिक, रोहतास जिले के बिक्रमगंज स्थित एक होटल में देर रात प्रशासन ने छापेमारी की. बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान ज्योति सिंह वहीं ठहरी हुई थीं. छापेमारी के बाद ज्योति सिंह ने प्रशासन पर राजनीतिक दबाव में कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, 'रात के समय बिना महिला पुलिस के होटल की तलाशी ली गई, जो पूरी तरह गैरकानूनी और असंवैधानिक है. मुझे जानबूझकर परेशान किया जा रहा है.' ज्योति सिंह के इस बयान के सामने आने के बाद पोलिटिकल सर्कल्स में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं.
पवन सिंह से चल रही अनबन भी चर्चा में
गौरतलब है कि ज्योति सिंह सिर्फ चुनावी मैदान में ही नहीं, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच चल रही अनबन कई बार सुर्खियों में आ चुकी है. अक्सर दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहते हैं. फिलहाल, देर रात हुई इस छापेमारी और ज्योति सिंह के आरोपों के बाद मामला और गरमाता दिख रहा है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us