/newsnation/media/media_files/2025/11/11/khesari-lal-yadav-reaction-on-pawan-singh-viral-statement-sasta-nasha-karta-hai-2025-11-11-17-04-05.jpg)
Khesari Lal Yadav / Pawan Singh Photograph: (Instagram)
Khesari Lal Yadav On Pawan Singh Reation:भोजपुरी सिनेमा के दो बड़े सितारे खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है. इन दिनों बिहार चुनाव में खेसारी और पवन के बयानों ने सोशल मीडिया पर खूब हलचल मचा रखी है. दरअसल, खेसारी के एक बयान को लेकर विवाद शुरू हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था कि, वो अपनी पत्नी कि रक्षा बहन की तरह करते हैं. इस पर पावर स्टार पवन सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि खेसारी तो सस्ता नशा करते हैं. पवन के इस बयान के बाद माहौल और गरम हो गया, और अब खेसारी लाल यादव ने इस विवाद पर खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
पवन को खेसारी ने दिया पलटवार
मीडिया से बातचीत में खेसारी ने पवन सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, 'हां, मैं सस्ता नशा करता हूं, गरीब हूं ना भाई, बीड़ी पीता हूं, लेकिन लोगों का खून नहीं चूसता.' खेसारी ने आगे कहा कि, 'पवन भैया तो बहन-पत्नी पर पहुंच गए. ऐसे बातें करने लगे हैं, जो उनके संस्कारों पर सवाल उठती हैं. पहले तो पवन भैया मुझे अपना लक्ष्मण कहते थे, मैं उनसे थोड़ा दूर क्या हुआ, तो अब मैं गलत इंसान बन गया.'
पति वाले बयान पर खेसारी ने खुलकर की बात
खेसारी अपनी बात आगे रखते हुए कहते हैं कि, 'खेसारी लाला यादव हमेशा से अपनी पार्टी और अपने सिद्धांतों के प्रति ईमानदार रहे हैं और किसी भी लालच मैं दल नहीं बदला. अगर गया है, तो मनोज भैया का प्रचार करने के लिए, क्योंकि मुझे उनसे बहुत प्यार है और मैं उन्हें अपना राम मानता हूं. लेकिन आप उनकी भाषा पर ध्यान दें. मेरे बारे में ऐसा कह रहे हैं कि वो तो बहन को बीवी बना लेगा, उनकी इस तरह की भाषा को समझने और इसके बारे में सोचने की क्षमता मेरे अंदर नहीं है.'
वहीं, पत्नी वाले वायरल बयान पर सफाई देते हुए खेसारी ने कहा कि, 'मैंने बस इतना कहा था कि मैं अपनी पत्नी की बाजार में बहन की तरह ख्याल रखता हूं, मैं उस जगह पर उससे चुम्मा चाटी नहीं कर सकता, लेकिन इन लोगों की भाषा इतनी खराब है कि कोई अधर्मी, तो कोई सनातन विरोधी बोल रहा है, मैंने बस इतना कहा कि अगर मंदिर बना रहे हो, तो पढ़ने के लिए कॉलेज बनाने पर भी फोकस करें.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us