/newsnation/media/media_files/2025/11/11/shatrughan-sinha-reaction-on-dharmendra-death-fake-news-says-mare-unke-dushman-2025-11-11-15-57-02.jpg)
Shatrughan Sinha / Dharmendra Photograph: (Instagram)
Shatrughan Sinha React On Dharmendra Death Fake News: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को लेकर 10 नवंबर की सुबह से आ रही खबरों ने पूरे फिल्म जगत को हिलाकर रख दिया. जी हां, सोशल मीडिया और कई ऑनलाइन पोर्टल्स पर ये खबर तेजी से फैल गई कि धर्मेंद्र का निधन हो गया है. इस झूठी सूचना से न सिर्फ फैंस बल्कि इंडस्ट्री के लोग भी हैरान रह गए. बाद में साफ हुआ कि धर्मेंद्र मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है. ऐसे में अब इस पूरे मामले पर धर्मेंद्र के करीबी दोस्त और दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
'मरेउनकेदुश्मन'
शत्रुघ्न सिन्हा ने एक मीडिया हाउस से बात करते हुए कहा, 'धरमजी की कोई टीम नहीं है, तो किस टीम ने उनके निधन की खबर की पुष्टि की? ये सब बहुत ही अप्रिय है, बहुत ही ज्यादा गलत है.' शत्रुघ्न ने बताया कि, 'मैंने सुबह उठकर इन खबरों को सच मान लिया क्योंकि ये विश्वसनीय पोर्टल और प्रकाशनों से आई थीं. मुझे ये जानकर हैरानी और राहत हुई कि ये खबरें झूठी थी.' शत्रुजी ने कहा, 'मुझे ये जानकर ख़ुशी हुई कि धरम जी स्वस्थ हैं और जल्द ही घर लौट आएंगे. मरे उनके दुश्मन.' धर्मेंद्र के लिए अपना प्यार और सम्मान को बयां करते हुए उन्होंने कहा कि धरम जी न केवल शानदार एक्टर हैं, बल्कि एक बेहतरीन कवि भी हैं. शत्रुघ्न ने अपनी बात को आगे जोड़ते हुए कहा, 'वो खूबसूरत उर्दू कविताएं लिखते हैं, उन्हें अपनी कविताएं जरूर प्रकाशित करनी चाहिए.'
'धरमजी आत्मविश्वासी और सच्चे इंसान'
शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा कि धर्मेंद्र के साथ काम करने का अनुभव हमेशा खास रहा है. एक्टर ने बताया कि शत्रुघ्न और धर्मेंद्र दोनों ने साथ में लोहा, ‘इंसानियत के दुश्मन, ज़लज़ला जैसी कई फिल्मों में काम किया है. हम फिल्म 'शोले' में भी साथ काम कर सकते थे, लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था.' शत्रुघ्न ने धर्मेंद्र की प्रशंसा करते हुए कहा, 'धरमजी आत्मविश्वासी और सच्चे इंसान हैं, जिनमें किसी से प्रतिस्पर्धा करने या दूसरों से बेहतर दिखने की भावना कभी नहीं रही.' अंत में शत्रुघ्न ने कहा कि वो अपने दोस्त के लंबे और हेअल्थी लाइफ की कामना करते हैं.
ये भी पढ़ें: सलमान खान ने कराए 5-6 हेयर ट्रांसप्लांट, रणबीर कपूर भी नहीं हैं पीछे, स्पेशलिस्ट ने खोली पोल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us