सलमान खान ने कराए 5-6 हेयर ट्रांसप्लांट, रणबीर कपूर भी नहीं हैं पीछे, स्पेशलिस्ट ने खोली पोल

Salman Khan Hair Transplant: हाल ही में सेलिब्रिटी डर्मेटोलॉजिस्ट और हेयर ट्रांसप्लांट स्पेशलिस्ट डॉ. गौरांग कृष्णा ने बॉलीवुड सितारों के हेयर ट्रांसप्लांट को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

Salman Khan Hair Transplant: हाल ही में सेलिब्रिटी डर्मेटोलॉजिस्ट और हेयर ट्रांसप्लांट स्पेशलिस्ट डॉ. गौरांग कृष्णा ने बॉलीवुड सितारों के हेयर ट्रांसप्लांट को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Salman Khan has undergone 5 6 hair transplants dr gaurang krishna revealed ranbir shahrukh

Salman Khan Hair Transplant

Salman Khan Hair Transplant: जहां कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस खूबसूरत दिखने के लिए बोटॉक्स और कॉस्मेटिक सर्जरी का सहारा लेती हैं, वहीं कई बॉलीवुड एक्टर्स अपने हेयरस्टाइल और लुक्स पर खास ध्यान देते हैं. जी हां, हाल ही में सेलिब्रिटी डर्मेटोलॉजिस्ट और हेयर ट्रांसप्लांट स्पेशलिस्ट डॉ. गौरांग कृष्णा ने बॉलीवुड सितारों के हेयर ट्रांसप्लांट को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

Advertisment

सलमान खान ने कराए कई हेयर ट्रांसप्लांट

सिद्धार्थ कानन को दिए एक इंटरव्यू में डॉ. गौरांग कृष्णा ने बताया कि सलमान खान ने अब तक लगभग 5 से 6 बार हेयर ट्रांसप्लांट कराया है. उन्होंने कहा, 'मेरे पास व्यक्तिगत बातचीत के आधार पर कुछ आंकड़े हैं. सलमान खान के ज्यादातर ट्रांसप्लांट दुबई में हुए हैं, जबकि पिछले एक-दो ट्रांसप्लांट भारत में कराए गए.'

सलमान खान के फाइनल लुक पर अपनी राय देते हुए डॉ. कृष्णा ने कहा, 'अब सब कुछ करने के बाद, मैं उन्हें 10 में से 7.5 रेटिंग दूंगा. 10 इसलिए नहीं दे सकता क्योंकि एक ही जगह पर कई ट्रांसप्लांट हुए, जिससे उनकी हेयरलाइन थोड़ी और बेहतर हो सकती थी. लेकिन आखिर वो सलमान खान हैं, उन पर सब कुछ अच्छा लगता है.'

रणबीर कपूर ने भी कराए कई ट्रांसप्लांट

डॉ. कृष्णा ने आगे बताया कि रणबीर कपूर ने भी कई बार हेयर ट्रांसप्लांट करवाए हैं. उन्होंने कहा, 'रणबीर कपूर के पहले दो ट्रांसप्लांट उतने अच्छे नहीं थे, वो थोड़े अननैचुरल लग रहे थे. लेकिन अब उन्हें बेहतर बना दिया गया है, जो देखकर बहुत अच्छा लगता है.'

शाहरुख खान के बाल पूरी तरह नैचुरल

वहीं जब शाहरुख खान की बात आई तो डॉ. कृष्णा ने उन्हें अपना फेवरेट बताया. उन्होंने कहा, 'मुझे शाहरुख की हर चीज पसंद है. उनके बाल पूरी तरह से नैचुरल हैं. उन्हें अच्छे बालों का आशीर्वाद मिला है. जब मैंने उन्हें 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी में देखा, तो उनके बाल वाकई बेहतरीन और खूबसूरत लगे.'

ये भी पढ़ें: Zarine Khan की प्रेयर मीट में बेसुध हालत में दिखे संजय खान, तो इस तरह पहुंचे सुजैन, ऋतिक और जायद खान

Ranbir Kapoor shahrukh khan Salman Khan Salman Khan Hair Transplant
Advertisment