Zarine Khan की प्रेयर मीट में बेसुध हालत में दिखे संजय खान, तो इस तरह पहुंचे सुजैन, ऋतिक और जायद खान

Sussanne Khan Mother Zarine Khan Prayer Meet: सुजैन खान और एक्टर जायद खान की मां जरीन खान का बीते शुक्रवार को निधन हो गया, जिसके बाद आज सोमवार को जरीन खान की प्रेयर मीट रखी है. इस दौरान कई स्लेबस प्रेयर मीट में शामिल हुए.

Sussanne Khan Mother Zarine Khan Prayer Meet: सुजैन खान और एक्टर जायद खान की मां जरीन खान का बीते शुक्रवार को निधन हो गया, जिसके बाद आज सोमवार को जरीन खान की प्रेयर मीट रखी है. इस दौरान कई स्लेबस प्रेयर मीट में शामिल हुए.

author-image
Uma Sharma
New Update
Zarine Khan prayer meet Sanjay Khan was seen unconscious Sussanne Khan Hrithik Roshan Zayed Khan vid

Sussanne Khan Mother Zarine Khan Prayer Meet

Sussanne Khan Mother Zarine Khan Prayer Meet: ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान और एक्टर जायद खान की मां जरीन खान का बीते शुक्रवार को निधन हो गया. जिसके बाद आज सोमवार को जरीन खान की प्रेयर मीट रखी है. इस दौरान कई स्लेबस इस प्रेयर मीट में शामिल हुए और दिवंगत जरीन खान को याद किया. 

Advertisment

संजय खान को संभालते दिखे जायद खान

जरीन खान की प्रेयर मीट के कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वहीं वायरल हो रहे है एक वीडियो में जायद खान अपने पिता के साथ पहुंचे. इस दौरान संजय खान बहुत दुखी और टूटे हुए नजर आए. जायद उनका हाथ थामे दिखे.

ऋतिक रोशन भी प्रेयर मीट में हुए शामिल

सुजैन खान की मां जरीन खान की प्रेयर मीट में शामिल हुईं. दुख के इस पल में उनका साथ देने के लिए उनके एक्स पति ऋतिक रोशन भी आए. वो अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ प्रेयर मीट में मौजूद दिखे.

सलीम खान और रानी मुखर्जी भी हुए शामिल

दिवंगत जरीन खान की प्रेयर मीट में रानी मुखर्जी, सलीम खान के अलावा जैकी श्रॉफ, फरदीन खान, पूनम ढिल्लों जैसे बॉलीवुड एक्टर्स भी नजर आए.

कई सेलेब्स भी प्रेयर में शामिल हुए

ये भी पढ़ें: Dharmendra Health Update: सनी देओल की टीम ने दिया धर्मेद्र की हेल्थ पर अपडेट, बताई सच्चाई

Hrithik Roshan Zayed Khan Sussanne Khan Zarine Khan Zarine Khan Prayer Meet
Advertisment