/newsnation/media/media_files/2025/11/10/dharmendra-health-update-sunny-deol-team-reveals-truth-on-dharmendra-health-1-2025-11-10-18-51-37.jpg)
Dharmendra Health Update
Dharmendra Health Update: सिनेमा जगत के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को लेकर ये खबर सामने आई कि वो अस्पताल में वेंटिलेटर पर हैं. इस खबर के सामने आते ही तमाम फैंस एक्टर को लेकर काफी परेशान हो गए. इसी बीच अब ऐसी खबर सामने आई है कि धर्मेंद्र की तबीयत पहले से बेहतर है. फिलहाल वो ट्रीटमेंट को रिस्पॉन्ड कर रहे हैं और उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. जी हां, उनकी टीम ने उनकी हेल्थ के बारे में बताया है. इसके साथ ही सनी देओल की टीम ने भी इसके बारे में जानकारी दी है. तो चलिए हम आपको भी एक्टर की तबीयत के बारे में डिटेल में बताते हैं.
'चिंता की कोई बात नहीं है'
आपको बता दें कि धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल की टीम ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है कि धर्मेंद्र वेंटिलेटर पर हैं. जी हां, एक्टर की टीम ने एक सेटमेंट जारी किया है. इसमें उन्होंने बताया कि चिंता की कोई बात नहीं है. टीम ने कहा, 'हमेशा की तरह इस बार भी इस तरह की अफवाह फैलाई जा रही है, सर की हालत में सुधार हो रहा है. वो डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. चिंता की कोई बात नहीं है.'
इसके साथ ही धर्मेंद्र की टीम ने भी बयान जारी किया है. उन्होंने कहा, 'अफवाहों पर ध्यान न दें. सर बेहतर हो रहे हैं. उन्हें निगरानी में रखा गया है. चिंता की कोई बात नहीं है.' बता दें कि इस समय पूरा परिवार धर्मेंद्र के साथ हॉस्पिटल में हैं. वहीं एक्टर की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी भी उनसे अस्पताल पहुंची हैं.
फैंस कर रहे ठीक होने की दुआ
वहीं धर्मेंद्र के तमाम चाहने वाले उनकी जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. 31 अक्टूबर को भी उनके अस्पताल में एडमिट होने की खबर सामने आई थी. उस समय भी उनके तमाम फैंस परेशान हो गए थे. हालांकि, बाद में पता चला था कि चिंता की कोई बात नहीं है. उम्र को देखते हुए वो रेगुलर चेकअप के लिए अस्पताल गए थे.
ये भी पढ़ें: बिग बॉस की इस कंटेस्टेंट को डेट कर रहे सुनील शेट्टी के लाडले अहान शेट्टी? जानें कौन है वो एक्ट्रेस
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us