/newsnation/media/media_files/2025/06/20/govinda-2025-06-20-21-06-13.jpg)
Govinda Hospitalised Photograph: (Instagram@govinda)
Govinda Hospitalised: बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है. जानकारी मिली है कि देर रात एक्टर रात को अपने घर में बेहोश हो गए थे. जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में इमरजेंसी में एडमिट करवाया गया. गोविंदा के दोस्त और कानूनी सलाहकार ललित बिंदल ने खुद एक्टर की तबीयत को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने कंफर्म किया है कि एक्टर को जुहू स्थित क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल एक्टर का अस्पताल में इलाज चल रहा है. आइए जानें, आखिर गोविंदा को क्या हुआ है?
रात एक बजे अस्पताल में भर्ती हुए गोविंदा
61 वर्षीय एक्टर गोविंदा की तबीयत को लेकर बात करते हुए ललित बिंदल ने एनडीटीवी को जानकारी दी, 'फिलहाल डॉक्टर की सलाह पर उन्हें दवाई दे दी गई है. रात के 1 बजे उन्हें इमरजेंसी में हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. अस्पताल में गोविंदा के कई टेस्ट किए जा चुके हैं फिलहाल उनकी रिपोर्ट्स के आने का इंतजार किया जा रहा है.' हालांकि, अभी उनकी तबीयत और दिक्कत को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: Visuals from outside a hospital where actor Govinda is admitted following health issues.
— ANI (@ANI) November 12, 2025
His manager, Shashi Sinha says, "He is currently under observation and is conscious. Doctors are expected to review his condition around 12 noon, after which… pic.twitter.com/9hG9C78VIJ
गोविंदा को महसूस हुई थी घबराहट
ललित बिंदल ने इंडिया टुडे को बताया कि गोविंदा को अचानक अनकंफर्टेबल महसूस हो रहा था. उनके सभी टेस्ट करवाए जा चुके हैं, अब उनकी रिपोर्ट्स का इंतजार है. इसके अलावा, न्यूरो डॉक्टर की ,सलाह का भी इंतजार किया जा रहा है. फिलहाल एक्टर की हालत स्थिर बताई जा रही है.
दोस्त ने सोशल मीडिया पर साझा की जानकारी
एक्टर गोविंदा के दोस्त ललित बिंदल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी साझा की कि 'मेरे प्रिय दोस्त गोविंदा को बेहोश होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।' बिंदल ने एक नोट साझा करते हुए सोशल मीडिया पर अभिनेता के स्वास्थ्य की खबर दी।
फैंस की बढ़ी चिंता
सोशल मीडिया पर गोविंदा के बीमार होने की खबर आग की तरह फैल चुकी है। फैंस की चिंता अपने फेवरेट सेलेब्स के लिए दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। जहां एक तरफ धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर पूरा देश चिंता में है, वहां ऐसे माहौल में गोविंदा की तबीयत बिगड़ने से हर कोई हैरत में है। फैंस सोशल मीडिया पर गोविंदा के जल्दी से ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं।
यह भी देखें- Dharmendra से मिलकर इमोशनल दिखे Bobby Deol, अस्पताल से निकलकर गाड़ी में छिपाए आंसू
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us