धर्मेंद्र की बिगड़ी तबीयत के बीच अमिताभ बच्चन ने किया ऐसा पोस्ट, देखकर लोगों को आई जय-वीरू की याद

Amitabh Bachchan X Post: धर्मेंद्र की तबीयत ठीक नहीं चल रही है. इस बीच अब अमिताभ बच्चन का पोस्ट वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद अब लोगों को शोले फिल्म के जय-वीरू की याद आ गई है.

Amitabh Bachchan X Post: धर्मेंद्र की तबीयत ठीक नहीं चल रही है. इस बीच अब अमिताभ बच्चन का पोस्ट वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद अब लोगों को शोले फिल्म के जय-वीरू की याद आ गई है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Amitabh Bachachan

Amitabh Bachachan Photograph: (Amitabh Bachachan Instagram/Sippy Films)

Amitabh Bachchan X Post: बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) की तबीयत ठीक नहीं चल रही है. एक्टर का कुछ दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां से अब उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस बीच सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र के जिगरी दोस्त अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का पोस्ट वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद अब लोगों को शोले फिल्म के जय-वीरू की याद आ गई है.

Advertisment

अमिताभ बच्चन का एक्स पोस्ट वायरल

धर्मेंद्र की खराब तबीयत के बीच बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने 12 नवंबर को तड़के 3:38 बजे सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया. एक्टर ने लिखा- 'T 5562 - !!', जिसके बाद फैंस सोचने लगे हैं कि बिग बी कहना क्या चाह रहे हैं. वहीं, लोगों ने एक्टर के पोस्ट पर धर्मेंद्र को लेकर कमेंट करना शुरू कर दिया है. लोग अमिताभ और धर्मेंद्र की शोले फिल्म की फोटो शेयर कर रहे हैं. लोगों अमिताभ से कह रहे हैं कि उनके वीरू जल्द दी ठीक हो जाएंगे. वहीं, कुछ लोग बिग बी का पोस्ट देख कन्फूयज भी हैं कि असल में इसका मतलब क्या है.


पहले भी किए थे ऐसे पोस्ट

एक दिन पहले भी अमिताभ बच्चन ने तड़के 3:38 बजे एक्टर पर लिखा था- 'T 5561-', जिसके बाद लोग सोच में पड़ गए थे कि उन्होंने ऐसा क्यों किया. वहीं, बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब बिग बी ने ऐसा कोई पोस्ट किया है. वो अक्सर ब्लैक पोस्ट करते नजर आए हैं. दूसरी ओर कुछ लोगों का ये भी मानना है कि दिल्ली में हुए ब्लास्ट के चलते बिग बी ने ऐसा पोस्ट किया था. अब ये तो बिग बी ही बता सकते हैं कि उनके पोस्ट का क्या मतलब बै. वहीं, धर्मेंद्र की हेल्थ की बात करे तो वो हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं और अब घर में इनका इलाज किया जाएगा. वहीं, दूसरी ओर बिग बी इस समय केबीसी में नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Dharmendra Health Update: जिंदगी की जंग लड़कर घर वापस लौटे धर्मेंद्र, अस्पताल से हुए डिस्चार्ज

ये भी पढ़ें- Govinda Hospitalised: अचानक बेहोश होकर गिरे 61 साल के गोविंदा, इमरजेंसी में पहुंचें अस्पताल

Dharmendra Amitabh Bachchan tweet Amitabh Bachchan
Advertisment