तीन साल चला अफेयर फिर हो गया ब्रेकअप, रणदीप हुड्डा ने सुष्मिता सेन से रिलेशन टूटने को बताया था ‘बेस्ट डिसीजन’

फिल्म ‘जाट’ में विलेन बने रणदीप हुड्डा की लव लाइफ काफी दिलचस्प रही है, एक समय वो सुष्मिता सेन के साथ रिलेशन में थे. जानिए क्यों टूट गया तीन साल पुराना प्यार.

फिल्म ‘जाट’ में विलेन बने रणदीप हुड्डा की लव लाइफ काफी दिलचस्प रही है, एक समय वो सुष्मिता सेन के साथ रिलेशन में थे. जानिए क्यों टूट गया तीन साल पुराना प्यार.

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
randeep hooda love life breakup with sushmita sen

रणदीप हुड्डा और सुष्मिता सेन Photograph: (Social Media)

रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) इस वक्त अपनी फिल्म जाट (Jatt) को लेकर खूब सुर्खियों में हैं. जहां सनी देओल फिल्म के हीरो हैं, वहीं रणदीप फिल्म में विलेन रणतुंगा के रोल में छा गए हैं. लेकिन फिल्मों से इतर रणदीप की लव लाइफ भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही. एक वक्त था जब वो पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के साथ रिश्ते में थे.

तीन साल का रिश्ता, फिर अचानक ब्रेकअप

Advertisment

रणदीप और सुष्मिता की पहली मुलाकात फिल्म कर्मा और होली के सेट पर हुई थी. शूटिंग के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और यहीं से रिश्ते की शुरुआत हुई. ये रिश्ता तीन साल तक चला लेकिन अचानक दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया. इस ब्रेकअप की वजह दोनों ने कभी खुलकर नहीं बताई.

ब्रेकअप को बताया ‘बेस्ट डिसीजन’

ब्रेकअप के बाद रणदीप ने एक इंटरव्यू में कहा था 'जब मैं सुष्मिता के साथ रिश्ते में था तब करियर से ज्यादा उस रिश्ते को वक्त देने लगा था. ब्रेकअप के बाद मुझे खुद पर फोकस करने का समय मिला और यहीं से मेरी एनर्जी फिर से काम की तरफ लौटी. मेरे लिए ये ब्रेकअप बेस्ट डिसीजन साबित हुआ.'

ये भी पढ़ें: Jaat X Review: 'पुराने अवतार में लौटे पाजी', सनी देओल की जाट देखने वालों का रिव्यू आया सामने

बचपन से रही अलग जिंदगी

रणदीप हुड्डा हरियाणा से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने कम उम्र में ही बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई शुरू कर दी थी. सात साल की उम्र से हॉस्टल में रहना उनकी आदत में शामिल हो गया था. लेकिन अब रणदीप अपने माता-पिता के साथ ज्यादा वक्त बिताना पसंद करते हैं. उनके अनुसार, उनके माता-पिता ने हमेशा हर मोड़ पर उन्हें सपोर्ट किया है.

ये भी पढ़ें: Jaat के लिए सनी देओल को मिली रिकॉर्ड फीस, जानिए रणदीप हुड्डा और बाकी कलाकारों ने कितना किया चार्ज?

अब फिल्मों में छाए रणदीप

10 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म जाट (Jatt) में रणदीप हुड्डा ने एक खतरनाक विलेन रणतुंगा का किरदार निभाया है. सनी देओल के अपोजिट इस फिल्म में रणदीप का अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है. आलोचकों और दर्शकों से उन्हें पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है.

ये भी पढ़ें: सेक्‍स रैकेट से जुड़ा था नाम, लेस्‍ब‍ियन बन मचाया धमाल, अब सनी देओल की 'जाट' में खलनायिका बन उड़ा रही गर्दा

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news मनोरंजन की खबरें bollywood affairs Jaat Trailer Jaat Review Randeep Hudda wife role in jaat Jaat collection randeep hooda sushmita sen relationship
Advertisment