Jaat X Review: 'पुराने अवतार में लौटे पाजी', सनी देओल की जाट देखने वालों का रिव्यू आया सामने

Jaat X Review: सनी देओल को जाट में एक्शन अवतार करता देख फैंस काफी इंप्रेस हो गए है. फिल्म देखने वाले लोग सोशल मीडिया पर क्या कुछ रह रहे, चलिए जानते हैं.

Jaat X Review: सनी देओल को जाट में एक्शन अवतार करता देख फैंस काफी इंप्रेस हो गए है. फिल्म देखने वाले लोग सोशल मीडिया पर क्या कुछ रह रहे, चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
jaat

Sunny Deol

Jaat X Review: सनी देओल (Sunny Deol) पिछले साल आई गदर 2 के बाद से फिर बड़े पर्दे पर छा गए है. गदर 2 को फैंस ने खूब पसंद किया था और ये ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इसके बाद से ही फैंस सनी की  मोस्ट अवेटेड फिल्म जाट का इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो गया है. गोपीचंद मलिनेनी के डायरेक्शन में बनीं जाट  10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. वहीं, अब  फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले लोग सोशल मीडिया  एक्स (पहले ट्विटर) पर अपना रिव्यू भी शेयर कर रहे. तो चलिए देखते हैं लोगों को कैसी लग रही है सनी की फिल्म जाट.

Advertisment

लोगों ने बताई धमाकेदार 

सनी देओल को जाट में एक्शन अवतार करता देख फैंस काफी इंप्रेस हो गए है और फिल्म को ब्लॉकबस्टर (Sunny Deol Jaat) बता रहे हैं. एक नेटिजन ने लिखा- 'आज से पहले आपने सनी देओल की ऐसी परफॉर्मेंस नहीं देखी होगी. गदर से भी शानदार है फिल्म है.' दूसरे नेटिजन ने कहा- 'मैंने जाट को वॉशिंगटन में एक घंटे पहले देख लिया है. फिल्म सुपर्ब है और सनी देओल ने बहुत अच्छा काम किया है.' वहीं एक अन्य ने जाट को ब्लॉकबस्टर बताया है. तीसरे ने लिखा - 'पाजी अपने पुराने अवतार में लौट आए हैं. एक्टर की चाल ढाल बता देती है फिल्म कैसी है. सनी पाजी ऑन फायर.'

jaate

पुष्पा, एनिमल से कर रहे तुलना

जाट देखने के बाद कुछ यूजर्स ( Jaat Review) फिल्म की तुलना पुष्पा और एनिमल से कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा- 'पुष्पा, एनिमल का रिकॉर्ड तोड़ देगा जाट.'वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- मस्ट वॉच फिल्म. एक तरफ जहां कुछ यूजर्स को फिल्म पसंद आ रही है तो कुछ ऐसे भी है जिन्हें फिल्म कुछ खास नहीं लगी. यूजर ने कहा- 'सनी देओल की बेहद निराशाजनक परफॉर्मेंस. उम्मीद से परे. इस फिल्म की कहानी बहुत खराब थी और निर्देशक का परफॉर्मेंस भी बहुत खराब था. इसमें सिर्फ अनावश्यक रूप से जबरदस्ती से बनाए गए एक्शन सीन हैं.सनी देओल को अब रिटायर हो जाना चाहिए.' बता दें, जाट में सनी देओल जहां लीड रोल में हैं. तो वहीं, विलेन के रोल में रणदीप हुड्डा नजर आ रहे हैं. इसके अलावा फिल्म में रेगेना कैसांद्रा, सैयामी खेर, स्वरूपा घोष भी अहम रोल में दिखें.

 

ये भी पढ़ें- Dharmendra ने बेटे सनी की फिल्म के प्रीमियर पर जमकर किया भांगड़ा, लोग बोले- '89 के होकर भी ऐसी एनर्जी'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Sunny Deol latest entertainment news latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Jaat Jaat X Review Jaat Review
      
Advertisment