Dharmendra ने बेटे सनी की फिल्म के प्रीमियर पर जमकर किया भांगड़ा, लोग बोले- '89 के होकर भी ऐसी एनर्जी'

Dharmendra Dance Video: बेटे सनी देओल की फिल्म की स्क्रीनिंग पर धर्मेंद्र ने ढोल पर जमकर भांगड़ा किया. एक्टर का वीडियो अब सोशल मीडिया पर छा गया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
dHARMENDRA

Dharmendra

Dharmendra Dance Video: गदर 2 की सक्सेस के बाद सनी देओल (Sunny Deol) एक बार फिर से सिनेमाघरों में चमक उठे हैं. एक्टर कि फिल्म जाट 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है. ऐसे में बीती रात फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें कास्ट और क्रू से लेकर बॉलीवुड की कई हस्तियां नजर आईं. वहीं, सनी देओल के पिता धर्मेंद्र भी इवेंट में पहुंचे. जहां सुपरस्टार ने ढोल की ताल पर जमकर डांस किया. वहीं, अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है. 89 साल की उम्र में धरम पाजी को इस तरह से डांस करता देख फैंस हैरान रह गए हैं.

Advertisment

ढोल की ताल पर खूब नाचे धर्मेंद्र

बेटे सनी देओल की फिल्म जाट के रेड कार्पेट पर जब धर्मेंद्र (Dharmendra) पहुंचे तो उन्होंने ढोल की ताल पर डांस शुरू कर दिया. उन्होंने ताली बजाई, भांगड़ा किया, इस दौरान वो काफी खुश नजर आए और वहां का पूरा माहौल एक्साइटमेंट से भर दिया. उनके क्लासिक मूव्स देख पैपराजी भी खुशी से झूम उठे और फैंस बेहद खुश हो गए. इस दौरान धरम पाजी भूरे रंग के ट्राइबल प्रिंट बटन-डाउन शर्ट और क्लासिक काले पैंट पहने दिखाई दिए. उन्होंने अपने लुक को काले जूतों और मैचिंग कैप के साथ पूरा किया. इस वीडियो को देख फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.

धर्मेंद्र की एनर्जी देख लोग हैरान

dHARMENDR

धर्मेंद्र को डांस करता देख लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ओल्ड इज गोल्ड', दूसरे ने लिखा- '89 के होकर भी ऐसी एनर्जी', तीसरे यूजर ने कमेंट किया- 'द रियल हीमैन- धरम पाजी.' बता दें, कुछ दिनों पहले धर्मेंद्र का एक वीडिया सामने आया था, जिसमें वो अस्पताल से बाहर निकलते हुए नजर आए थे.

उस दौरान उनकी एक आंख पर पट्टी बंधी दिख रही थी. हालांकि इसके बाद भी धर्मेंद्र के चेहरे पर जरा भी शिकन नहीं दिखी और वे हमेशा की तरह पैप्स से गर्मजोशी के साथ मिले थे. एक्टर की आंख में क्या हुआ था इस बारे में तो कोई जानकारी सामने नहीं आई लेकिन अब उन्हें ऐसे डांस करता देख फैंस की चिंता खत्म हो गई है.

ये भी पढ़ें-  'मेरे ऊपर काला जादू हुआ, मां को गालियां दीं, अपूर्वा मखीजा ने रो-रोकर सुनाई आपबीती

Dharmendra Dharmendra Video Dharmendra Dance Video Jaat Sunny Deol Entertainment News in Hindi latest news in Hindi latest entertainment news Bollywood News in Hindi मनोरंजन की खबरें
      
Advertisment