सेक्‍स रैकेट से जुड़ा था नाम, लेस्‍ब‍ियन बन मचाया धमाल, अब सनी देओल की 'जाट' में खलनायिका बन उड़ा रही गर्दा

Jaat actress Regina Cassandra: सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म 'जाट' ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है. फिल्म में सनी देओल की एक्टिंग को ऑडियंस की सराहना मिल रही है. वहीं, फिल्म में रेजिना कैसेंड्रा के किरदार को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

Jaat actress Regina Cassandra: सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म 'जाट' ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है. फिल्म में सनी देओल की एक्टिंग को ऑडियंस की सराहना मिल रही है. वहीं, फिल्म में रेजिना कैसेंड्रा के किरदार को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New ProjeTBGHRt (97)

'जाट' में विलेन बनकर छाईं रेजिना

Know about sunny deol jaat co star Regina Cassandra: सनी देओल की पहली पैन इंडिया रिलीज फिल्म 'जाट' गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.'गदर 2' के बाद सनी देओल ने 'जाट' से भी सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया है. ढाई किलों के हाथ वाले दमदार डायलॉग से फिर से सनी सबको इम्प्रेस करने में कामयाब रहे. फैंस उनके दमदार अंदाज को काफी प्यार दे रहे हैं. वहीं फिल्म में उनके साथ नजर आ रही एक्ट्रेस रेजिना कैसेंड्रा के किरदार को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं. जाट में रेजिना कैसेंड्रा के हर सीन पर ताली बज रही है.

Advertisment

'जाट' में विलेन बनकर छाईं रेजिना

फिल्म में रेजिना कैसेंड्रा ने रणदीप हुड्डा उर्फ वरदराजा राणतुंगा की पत्नी भारती का किरदार निभाया है. जो अपने पति के काले धंधे को संभालती है और इस दौरान वह कई लोगों को मौत के घाट भी उतारती हैं. फिल्म में रेजिना कैसेंड्रा को लेडी खलनायिका के किरदार में देख हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कौन हैं रेजिना कैसेंड्रा जो सनी देओल की 'जाट' में विलेन बनकर छा गई हैं. 

सोनम कपूर की फिल्म में बनी थीं लेस्‍ब‍ियन

बता दें कि रेजिना कैसेंड्रा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत तमिल फिल्‍म ‘कांडा नाल मुधल’ से की थी. इस फिल्म में वह सपोर्टिंग रोल में नजर आई थीं. इसके बाद एक्ट्रेस कई और तेलुगू फिल्म में बत्तौर लीड नजर आईं.  साउथ में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने के बाद एक्ट्रेस रेजिना ने साल 2019 में फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ से बॉलीवुड डेब्‍यू किया. इस फिल्‍म में वह सोनम कपूर के अपोजिट नजर आईं, जिसमें उन्होंने एक लेस्‍ब‍ियन लड़की का किरदार निभाया था. इस फिल्म में भी उनके एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया था.   

सेक्‍स रैकेट से जुड़ा था नाम

वहीं, बता दें कि साउथ से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग का डंका बजाने वाली एक्ट्रेस ओटीटी डेब्यू भी कर चुकी हैं. रेजिना को ‘रॉकेट बॉयज’ ,‘जांबाज हिंदुस्‍तान के’ ’शूरवीर’, शाहिद कपूर की ‘फर्जी’ जैसी कई पॉपुलर वेब सीरीज में देखा गया है. अपने काम के अलावा रेजिना कैसेंड्रा विवादों को लेकर भी चर्चा में रही हैं. साल 2018 में एक्ट्रेस का नाम यूएस सेक्‍स रैकेट से जुड़ा था, जिसका खुलासा श‍िकागो में हुआ. हालांकि, उन्होंने इस पर सफाई देते हुए उनपर लगे इन आरोपों को झूठा बताया था. फिलहाल हसीना 'जाट' में अपनी एक्टिंग को लेकर चर्चा बटोर रही हैं.

ये भी पढ़ें- मलाइका अरोड़ा ने खुद को बताया ‘सरोगेट मदर’, क्या अरहान के अलावा भी है उनका कोई दूसरा बच्चा?

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Sunny Deol latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Jaat Villain Regina Cassandra Randeep Hudda wife role in jaat
      
Advertisment