शादियों में पैसे लेकर नहीं नाचते रणबीर कपूर, कहा था- 'इज्जत नहीं खोना चाहता'

Ranbir Kapoor on Marriage Work: रणबीर कपूर का एक बयान तेजी से खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वो किसी शादी में परफॉर्मेंस ना करने को लेकर बात करते नजर आए.

Ranbir Kapoor on Marriage Work: रणबीर कपूर का एक बयान तेजी से खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वो किसी शादी में परफॉर्मेंस ना करने को लेकर बात करते नजर आए.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Ranbir Kapoor

Ranbir Kapoor Photograph: (Instagram)

anbir Kapoor on Marriage Work: फिल्म इंडस्ट्री में बड़े-बड़े कलाकार फिल्मों में अपनी एक्टिंग और गानों से तो लोगों का मनोरंजन करते हैं और खूब पैसा कमाते हैं. लेकिन कई ऐसे सितारें भी हैं जो बड़ी-बड़ी हस्तियों के शादी समारोह में डांस करते हैं, गाना गाते हैं और खूब पैसा कमाते हैं. कुछ होस्टिंग करके भी मोटी रकम कमा लेते हैं. इन दिनों नेत्रा मंटेना (Netra Mantena) की उदयपुर में हो रही शानदार वेडिंग में कई हस्तियां नजर आईं. इस बीच अब रणबीर कपूर का एक बयान वायरल हो रहा है, जिसमें वो शादियों में पैसें लेकर नाचने के बारे में अपनी राय देते दिखें.

Advertisment

शादियों में पैसें लेकर नहीं नाचते रणबीर

फिल्मी सितारे बड़ी-बड़ी हस्तियों के शादी समारोह में नातचे-गाते हैं और इसके लिए उन्हें बारी रकम भी मिलती हैं. लेकिन रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) उन सितारों में से हैं जो शादियों में डांस नहीं करते. एक बार खुद एक्टर ने इसके पीछे की वजह बताई थी और कहा था कि उनके लिए कभी पैसे मायने नहीं रखते हैं. टाइम्स नाउ के साथ बातचीत में रणबीर ने कहा था- 'मैं ऐसा इसलिए नहीं करूंगा क्योंकि मैं जिस परिवार से आता हूं, वह मेरा परिवार है. फिर भी मैं उन लोगों के खिलाफ नहीं हूं जो ऐसा करते हैं लेकिन ये वो वैल्यूज नहीं हैं जिनके साथ मैं बड़ा हुआ हूं.'

'इज्जत नहीं खोना चाहता'-रणबीर

रणबीर कपूर ने अपनी बातों में ये साफ किया था कि जो लोग शादियों से पैसा कमाते हैं, वो गलत नहीं हैं. एक्टर ने कहा था- 'कुछ भी गलत नहीं है लेकिन पैसा मेरा मकसद नहीं है, मैं अरबों-खरबों कमाना नहीं चाहता. मैं एक एक्टर हूं, मेरा मकसद अलग है, मेरे पैशन अलग हैं, मैं शादी में डांस करके अपनी इज्जत नहीं खोना चाहता, जहां लोग शराब का गिलास लेकर खड़े हों और बुरे कमेंट्स करते हों, मैं नहीं चाहूंगा कि मेरे परिवार का कोई भी सदस्य ऐसा करें. यह मेरी पर्सनल चॉइस है. मैं ऐसा नहीं करूंगा. कोई भी मुझे कुछ भी करने के लिए मजबूर नहीं कर सकता है.'

ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या का कपूर खानदान से क्या है संबंध? जानें रिश्ते में क्या लगते हैं रणबीर

ये भी पढ़ें- 23 साल साथ रहने के बाद एक्टर ने गर्लफ्रेंड संग की शादी, वृंदावन के इस मंदिर में लिए सात फेरे

Ranbir Kapoor Netra Mantena Wedding
Advertisment