उर्वशी रौतेला ने खुद को कहा 'नैचुरल ब्यूटी' तो राखी सावंत ने तोड़ा घमंड, बोलीं 'तुम्हारे पुराने फोटो देखे हैं बहन'

उर्वशी रौतेला अक्सर अपनी खूबसूरती का बखान करती नजर आती हैं. अब उर्वशी के इन दावों पर राखी सावंत ने रिएक्शन दिया है. अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाने वाली राखी ने उर्वशी के नैचुरल ब्यूटी वाले दावे पर उनका घमंड चकनाचूर करके रख दिया.

उर्वशी रौतेला अक्सर अपनी खूबसूरती का बखान करती नजर आती हैं. अब उर्वशी के इन दावों पर राखी सावंत ने रिएक्शन दिया है. अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाने वाली राखी ने उर्वशी के नैचुरल ब्यूटी वाले दावे पर उनका घमंड चकनाचूर करके रख दिया.

author-image
Nikki Kumari
New Update
Rakhi Sawant took a dig at Urvashi Rautela called herself natural beauty

Rakhi Sawant Photograph: (Instagram@urvashirautela/rakhisawant2511)

Rakhi Sawant took a dig at Urvashi Rautela: उर्वशी रौतेला अक्सर अपनी खूबसूरती का बखान करती नजर आती हैं. उर्वशी कई बार ऐसा दावा कर चुकी हैं कि वो पूरी तरह से नेचुरल हैं और उन्होंने कभी कोई सर्जरी नहीं करवाई. उर्वशी का कहना है कि उनकी खूबसूरती के पीछे उनकी पहाड़ी जड़े हैं. एक्ट्रेस का दावा है कि उत्तराखंड से होने की वजह से वह इतनी खूबसूरत हैं और उन्होंने कभी किसी कॉस्मैटिक सर्जरी की मदद नहीं ली है. इसके अलावा, उनका ये भी दावा है कि उन्हें ये खूबसूरती डाइट और एक्सरसाइज से मिली है. हालांकि, अब उर्वशी के इन दावों पर राखी सावंत ने रिएक्शन दिया है. अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाने वाली  राखी ने उर्वशी के नैचुरल ब्यूटी वाले दावे पर उनका घमंड चकनाचूर करके रख दिया. 

Advertisment

कॉस्मैटिक सर्जरी पर खुलकर बात कर चुकी हैं राखी

राखी सावंत कई बार खुलकर बता चुकी हैं कि उन्होंने कॉस्मैटिक सर्जरी करवाई है. राखी का मानना है कि कॉस्मैटिक सर्जरी करवाने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन इस पर झूठ बोलना गलता है. इसी बात पर उन्होंने उर्वशी की जमकर टांग खिंचाई भी की. 'बॉलीवुड बबल' को हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में राखी ने कहा, 'आजकल बहुत से लोग कमर पतली करवाने के लिए अपनी हथेलियों की हड्डियां तुड़वा रहे हैं. एक नया स्टाइल आ गया है. लोग बैंकॉक, अमेरिका, कनाडा, चीन और भूटान जाते हैं और वहां कमर की ऊपर वाली दो हदियां तुड़वाकर अंदर करवा लेते हैं. लोग बोलते नहीं, क्या ही बोलने का? लोगों को लगता है कि क्या बोलना, जब अपनी दाल-रोटी मस्त चल रही है.' 

उर्वशी रौतेला की ब्यूटी पर राखी का कमेंट

राखी ने कॉस्मैटिक सर्जरी पर बात करते उर्वशी पर तंज कसते हुए कहा, 'कुछ लोग बोलते नहीं है ना, फिर उर्वशी बोलती है कि मैं तो पैदाइशी खूबसूरत हूं, ऐसी ही हूं. उर्वशी सुनो हमने तुम्हारी पुरानी फोटोज देखी है बहन. प्लीज, सभी के पुराने फोटोज देखो.' 

सर्जरी को लेकर राखी सावंत की सोच

राखी कहती हैं कि वह कभी किसी को कॉस्मेटिक सर्जरी के लिए जज नहीं करती और ना ही उनको इसमें कोई बुराई नजर आती है. राखी ने कहा, 'देखो, एक बात कहती हूं सर्जरी करो या ना करो, आपकी अपनी मर्जी है. आपका हक है. आपको अच्छा दिखने का मन है और आपकी दाल-रोटी इससे चल रही है, सर्जरी से आपको काम मिल रहा है, तो करवाओ यार. इसमें कोई बुरी बात नहीं है. बॉडी आपकी है. किसी और के शरीर पर थोड़ी ना करवा रहे हो.'

यह भी देखें- अरबपति को तलाक देकर बॉलीवुड एक्टर से शादी, दर्द से भरी थी नीलम कोठारी की मैरिड लाइफ

यह भी देखें- Bigg Boss 19: वीकेंड के वार में नीलम गिरी पर भड़के सलमान खान, बोले- 'विनर जैसा कुछ नहीं है'

Urvashi Rautela Rakhi sawant
Advertisment