अरबपति को तलाक देकर बॉलीवुड एक्टर से शादी, दर्द से भरी थी नीलम कोठारी की मैरिड लाइफ

Neelam Kothari Birthday: बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं, जिन्हें पहली शादी में अपने पार्टनर से वो प्यार नहीं मिल पाया, जिसकी उन्हें उम्मीद थी. कुछ ऐसी ही कहानी नीलम कोठारी की भी रही है.

Neelam Kothari Birthday: बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं, जिन्हें पहली शादी में अपने पार्टनर से वो प्यार नहीं मिल पाया, जिसकी उन्हें उम्मीद थी. कुछ ऐसी ही कहानी नीलम कोठारी की भी रही है.

author-image
Nikki Kumari
New Update
neelam kothari

neelam kothari Photograph: (Instagram @neelamkotharisoni)

Neelam Kothari Birthday: बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं, जिन्हें पहली शादी में अपने पार्टनर से वो प्यार नहीं मिल पाया, जिसकी उन्हें उम्मीद थी. कुछ ऐसी ही कहानी नीलम कोठारी की भी रही है. 55 साल की नीलम कोठारी की पहली शादी 25 साल पहले ऋषि सेठिया नाम के अरबपति के साथ हुई थी. हालांकि, शादी के कुछ ही वक्त बाद दोनों ने अपने रास्ते बदल लिए और तलाक ले लिया. नीलम जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला करती हैं और साल 2011 में उनकी दूसरी शादी बॉलीवुड एक्टर समीर सोनी से होती है. नीलम की जिंदगी में प्यार काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा. करियर के शुरुआत दिनों में एक्ट्रेस का नाम उस दौर के सुपरस्टार गोविंदा के साथ भी जुड़ा. आइए, नीलम कोठारी के जन्मदिन के मौके पर जानें उनकी लवलाइफ से जुड़े कुछ अनसुने किस्से...

Advertisment

पहले पति ने किया नाम बदलने के लिए फोर्स

नीलम कोठारी की पहली शादी मुश्किलों से भरी हुई थी. उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनके पति उन्हें शादी के बाद बार-बार उनका नाम बदलने के लिए फोर्स करते थे. इसके अलावा, उन्हें नॉन-वेज छोड़ने और इंडियन कपड़े पहनने के लिए भी कहा जाता था. एक्ट्रेस ने पति की सभी इच्छाएं मानी, यहां तक कि अपना नाम भी बदलने को तैयार हुईं. हालांकि, एक वक्त ऐसा आया, जब एक्ट्रेस को लगा कि उन्होंने अपनी पहचान ही खो दी है. इसके बाद, उन्होंने पहले पति ऋषि सेठिया से अलग होने का फैसला किया. 

साल 2000 में नीलम ने की थी पहली शादी

नीलम कोठारी ने पहली शादी साल 2000 में की थी. उनकी पहली शादी यूके बेस्ड बिजनेसमैन ऋषि सेठिया से हुई थी. शादी के कुछ ही वक्त बाद दोनों का तलाक हो गया था. इसके बाद, साल 2011 में उन्होंने समीर सोनी से शादी की. कपल ने साल 2013 में एक बेटी अहाना को गोद लिया था. 

गोविंदा ने मां के दबाव में तोड़ा था नीलम से रिश्ता

1986 में फिल्म इल्जाम में गोविंदा और नीलम की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. इसके बाद, इस जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिला. उस दौर की इस सुपरहिट जोड़ी ने एक साथ 14 फिल्मों में काम किया. ऐसा कहा जाता है कि साथ काम करते-करते नीलम और गोविंदा को प्यार हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो गोविंदा नीलम को अपनी जीवनसाथी बनाना चाहते थे. गोविंदा ने तो नीलम के प्यार में पड़कर सुनीता के साथ अपनी सगाई भी तोड़ ली थी. गोविंदा की मां उनकी शादी डायरेक्टर आनंद सिंह की साली यानी सुनीता से करवाना चाहती थीं. गोविंदा कभी भी अपनी मां की बात नहीं काटते थे. मां के इसी दबाव में आकर उन्होंने नीलम से रिश्ता तोड़ लिया और सुनीता से शादी कर ली.

यह भी देखें- नीलम कोठारी ने गोविंदा संग डेटिंग पर दिया था बड़ा बयान, अफेयर के दौरान का किस्सा शेयर कर बोलीं- 'डरी हुई थीं'

यह भी देखें- ‘नागिन 7’ से ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ तक, टीवी पर जल्द आ रहे हैं ये नए शोज, यहां देखें पूरी लिस्ट

Samir soni Govinda neelam kothari
Advertisment