‘नागिन 7’ से ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ तक, टीवी पर जल्द आ रहे हैं ये नए शोज, यहां देखें पूरी लिस्ट

Upcoming TV Serials: टीवी पर जल्द ही कुछ नए और दिलचस्प सीरियल्स दस्तक देने वाले हैं. तो आइए बिना देरी किए जानते हैं कि आने वाले दिनों में कौन से शोज आपको अपनी बेहतरीन कहानी के जरिए दीवाना बना सकते हैं.

Upcoming TV Serials: टीवी पर जल्द ही कुछ नए और दिलचस्प सीरियल्स दस्तक देने वाले हैं. तो आइए बिना देरी किए जानते हैं कि आने वाले दिनों में कौन से शोज आपको अपनी बेहतरीन कहानी के जरिए दीवाना बना सकते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Naagin 7 to Laughter Chefs 3 these new Serials coming soon on TV see full list

Upcoming TV Serials

Upcoming TV Serials: टीवी की दुनिया में जल्द ही कुछ नए और दिलचस्प सीरियल्स दस्तक देने वाले हैं, जो ना सिर्फ रोमांस, बल्कि ड्रामा और कॉमेडी का भी भरपूर तड़का लगाएंगे. तो आइए बिना देरी किए जानते हैं कि आने वाले दिनों में कौन से शोज आपको अपनी बेहतरीन कहानी के जरिए दीवाना बना सकते हैं.

Advertisment

नागिन 7

एकता कपूर का शो ‘नागिन’ पहले सीजन से ही दर्शकों का फेवरेट बन चुका है. अब इसका सातवां सीजन आ रहा है, जिसमें प्रियंका चाहर चौधरी मेनलीड रोल में नजर आएंगी. हालांकि, शो की टेलीकास्ट डेट अभी तक रिवील नहीं की गई है, लेकिन यह शो जल्द ही टीवी पर दस्तक देने के लिए तैयार है. फैंस इसके अगले सीजन को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं.

जगद्धात्री

‘जगद्धात्री’ 10 नवंबर को जी टीवी पर टेलीकास्ट होगा, जिसमें सोनाक्षी बत्रा मुख्य भूमिका में होंगी. शो की कहानी एक ऐसी लड़की की है, जो अन्याय और बुराई से संघर्ष करती है. सोनाक्षी का लुक भी सामने आ चुका है, और अब दर्शक इसके टेलीकास्ट का इंतजार कर रहे हैं.

लाफ्टर शेफ्स 3

कुकिंग रिएलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ अपने तीसरे सीजन के साथ वापसी करने जा रहा है. इस बार शो में कुछ नई जोड़ियां शामिल हैं, जिनमें गुरमीत चौधरी, ईशा सिंह, विवियन डीसेना, देबिना बनर्जी, ईशा मालवीय और तेजस्वी प्रकाश का नाम शामिल है. इस सीजन में मनोरंजन के साथ-साथ स्वादिष्ट खाने भी देखने को मिलेंगे.

सहर होने को है

ये शो कलर्स टीवी पर ब्रॉडकास्ट होगा, और खबरों के अनुसार इस शो के जरिए एक्ट्रेस माही विज छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं. उनके साथ ऋषिता कोठारी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. माही के फैंस इस शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं, क्योंकि वो काफी समय से टीवी पर नहीं दिखी हैं.

लक्ष्मी निवास

जी टीवी पर एक और नया शो ‘लक्ष्मी निवास’ शुरू होने वाला है. इस शो में अक्षिता मुद्गल और राघव तिवारी मुख्य भूमिका में होंगे. शो की कहानी परिवार और रिश्तों के इर्द-गिर्द घूमेगी, और ये दर्शकों को एक नई फैमिली ड्रामा देखने का मौका देगा.

तोड़कर दिल मेरा

‘तोड़कर दिल मेरा’ ने अपने प्रोमो से ही दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया है. इस शो की कहानी प्यार, धोखा और बदले की है, जो दर्शकों को काफी रोमांचित करने वाली है. शो के टेलीकास्ट होने के बाद यह टीआरपी के मामले में कई बड़े सीरियल्स को टक्कर दे सकता है.

ये भी पढ़ें: थलपति विजय की आखिरी फिल्म 'जन नायगन' का नया गाना 'Thalapathy Kacheri' रिलीज, फैंस हुए इमोशनल

Upcoming TV Serials ekta kapoor naagin 7 Naagin 7 laughter chefs 3
Advertisment