/newsnation/media/media_files/2025/11/08/thalapathy-vijay-last-film-jana-nayagan-new-song-thalapathy-kacheri-released-fans-get-emotional-2025-11-08-20-14-37.jpg)
Photograph: (youtube)
Jana Nayagan New Song Thalapathy Kacheri Release: साउथ सुपरस्टार थलपति विजय इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'जन नायगन' को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म को लेकर उनके फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है, और इसका कारण ये है कि यह थलपति विजय के करियर की आखिरी फिल्म हो सकती है. फिल्म अगले साल बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है, और इस बीच फिल्म के मेकर्स ने इसका पहला सिंगल गाना 'Thalapathy Kacheri' जारी किया है, जो रिलीज होते ही वायरल हो गया है.
'Thalapathy Kacheri' गाना बना फैंस के बीच हिट
इस गाने का टाइटल 'Thalapathy Kacheri' है और इसमें थलपति विजय के डांस की भी झलक देखने को मिल रही है. गाने के रिलीज होते ही इसे फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. सोशल मीडिया पर कमेंट बॉक्स तारीफों से भर गया है, और कई लोग इस गाने पर रील्स भी बना रहे हैं. फैंस इस गाने को सुनकर खुद ब खुद थिरकने लग रहे हैं, और गाने की धुन ने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है. जिस तरह से ये गाना वायरल हो रहा है, उससे साफ है कि यह बहुत जल्द यूट्यूब पर ट्रेंडिंग में आ सकता है.
फिल्म 'जन नायगन' की पूरी टीम
थलपति विजय की फिल्म 'जन नायगन' का निर्देशन एच. विनोथ ने किया है, और रॉकस्टार अनिरुद्ध ने इस फिल्म का संगीत तैयार किया है. फिल्म का निर्माण केवीएन प्रोडक्शंस के वेंकट के. नारायण ने किया है, जबकि सह-निर्माताओं के रूप में जगदीश पलानीसामी और लोहित एन.के शामिल हैं.
इस फिल्म में थलपति विजय के अलावा पूजा हेगड़े, बॉबी देओल, ममिता बैजू, गौतम वासुदेव मेनन, प्रकाश राज, प्रियमणि और नारायण जैसे बेहतरीन एक्टर और एक्ट्रेस भी अहम रोल में नजर आएंगे. फिल्म 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें: जरीन खान के जाने से हेमा मालिनी को लगा सदमा, पोस्ट शेयर कर बोलीं- 'एक और अच्छा दोस्त खो दिया'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us