/newsnation/media/media_files/2025/11/08/hema-malini-shocked-by-zarine-khan-death-actress-shared-post-and-said-i-have-lost-another-good-frien-2025-11-08-17-14-43.jpg)
Hema Malini Share Post on Zarine Khan
Hema Malini Share Post on Zarine Khan: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी इस समय गहरे शोक में हैं. पहले पंकज धीर के निधन से गमगीन हुईं हेमा मालिनी अब अपनी करीबी दोस्त, फिल्म निर्माता संजय खान की पत्नी जरीन खान के निधन पर शोक व्यक्त कर रही हैं. हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट के जरिए जरीन को याद किया और उनके साथ बिताए गए पुराने समय को साझा किया.
हेमा मालिनी ने लिखा भावुक पोस्ट
हेमा मालिनी ने अपनी, संजय खान और जरीन खान की पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, 'एक और करीबी और प्यारी दोस्त चली गई. जरीन खान अब हमारे बीच नहीं रहीं! वह न केवल बाहर से, बल्कि अंदर से भी बेहद खूबसूरत इंसान थीं.'
उन्होंने आगे लिखा, 'संजय और जरीन, दोनों ही कई सालों से मेरे बहुत करीबी थे. वो हमेशा मेरी अच्छी सेहत की कामना करते थे और हमारे परिवार के हर महत्वपूर्ण मौके- जन्मदिन, शादी, सालगिरह में शामिल होते थे. वो हमेशा मदद के लिए तैयार रहते थे.'
Another close, dear friend gone😢Zarine Khan is no more! Such a beautiful person, both inside and out❤️. Both Sanjay and Zarine have been close to me for many, many years always wishing me well, participating in all our family celebrations - birthdays, weddings, anniversaries and… pic.twitter.com/1S6JJYksMk
— Hema Malini (@dreamgirlhema) November 8, 2025
नीतू कोहली को किया याद
हेमा मालिनी ने इस पोस्ट में अपनी एक और करीबी दोस्त, नीतू कोहली को भी याद किया, जो कभी 70 के दशक में उनका घर डिजाइन करने का हिस्सा थीं. उन्होंने लिखा, 'मुझे हमेशा तुम दोनों की मौजूदगी का अहसास रहेगा. मैं इस कठिन घड़ी में संजय खान के लिए प्रार्थना करती हूं, भगवान उन्हें हिम्मत दें.'
पंकज धीर के निधन पर भी जताया था दुख
हेमा मालिनी ने अपने जन्मदिन के दिन भी अपने दोस्त पंकज धीर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, 'आज मैंने अपना बहुत प्यारा दोस्त खो दिया है और मैं पूरी तरह से टूट चुकी हूं. पंकज धीर मेरे लिए सबसे अच्छे थे, और एक्टिंग की दुनिया में उन्होंने मुझे हमेशा मोटिवेट किया.'
I have lost a very dear friend today and am totally devastated. Pankaj Dheer, always so affectionate, enthusiastic about everything, a talented actor who won audience hearts with his portrayal of Karna in Mahabharat, so full of life, has breathed his last. He passed away after a… pic.twitter.com/8DC51AT6uS
— Hema Malini (@dreamgirlhema) October 15, 2025
जरीन खान का निधन
आपको बता दें कि 7 नवंबर, 2025 को जरीन खान का निधन 81 वर्ष की आयु में हुआ. वो लंबे समय से उम्र संबंधी समस्याओं से जूझ रही थीं और काफी समय से बिस्तर पर थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जरीन 2020 में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थीं और उसके बाद उनकी सेहत में गिरावट आने लगी थी. उन्हें कई अन्य बीमारियों ने भी घेर लिया था. जरीन खान अपने जमाने की एक बेहतरीन मॉडल, कॉस्ट्यूम डिजाइनर और एक्ट्रेस थीं.उन्होंने देव आनंद जैसे दिग्गज अभिनेता के साथ भी काम किया था.
ये भी पढ़ें: Anushka Sharma 7 साल बाद करेंगी कमबैक, Chakda Xpress को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें कब होगी रिलीज?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us