/newsnation/media/media_files/2025/11/08/anushka-sharma-film-chakda-express-stuck-from-years-now-makers-write-letter-to-netflix-for-release-2025-11-08-15-46-41.jpg)
Anushka sharma Photograph: (Instagram)
Anushka Sharma Chakda Xpress Release: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन अब उनकी वापसी को लेकर फैंस में एक्ससिटेमेंट फिर से बढ़ गई है. एक्ट्रेस को आखिरी बार साल 2018 में शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म 'जीरो' में देखा गया था. अनुष्का ने उसके बाद फिल्मों से ब्रेक ले लिया था. हालांकि, एक्ट्रेस ब्रेक लेने से पहले भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी कि जिंदगी पर आधारित बायोपिक 'चकदा एक्सप्रेस' कि शूटिंग पूरी कर ली थी. बता दें फिल्म काफी समय से चर्चा में है, ऐसे में अब फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' से जुड़ा नया अपडेट सामने आया है.
अनुष्का की फिल्म ओटीटी पर होगी रिलीज
बता दें, अनुष्का की फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' काफी समय से चर्चा में है, लेकिन फिल्म की रिलीज को लेकर स्थिति साफ नहीं थी. फैंस को लग रहा था कि फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई है, मगर अब खबर है कि चकदा एक्सप्रेस जल्द ही रिलीज होने वाली है. खबरों के मुताबिक, ये भी बताया जा रहा है कि फिल्म पोस्ट-प्रोडक्शन के आखिरी मुकाम पर है, और इसे जल्द ही ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा, जिससे अनुष्का शर्मा एक बार फिर दमदार वापसी करती नजर आएंगी.
फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' से जुड़ा नया अपडेट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हालिया ऐतिहासिक जीत के बाद फिल्म के मेकर्स ने नेटफ्लिक्स इंडिया के टॉप एक्जीक्यूटिव्स को फिल्म रिलीज करने की गुजारिश की है कि ये फिल्म लंबे समय से अटकी हुई है, क्योंकि प्लेटफॉर्म को फिल्म का फाइनल वर्ज़न और ओवर-बजट प्रोडक्शन पसंद नहीं आया था. अब टीम के भीतर दोबारा चर्चा शुरू हो गई है, और इस महीने यह तय किया जाएगा कि कुछ अतिरिक्त काम के बाद फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' को आखिरकार रिलीज किया जा सकता है या नहीं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us