/newsnation/media/media_files/2025/11/07/katrina-kaif-and-vicky-kaushal-to-parineeti-chopra-raghav-chadha-kiara-advani-sidharth-malhotra-bles-2025-11-07-17-53-36.jpg)
Katrina Kaif and vicky kaushal / Parineeti Chopra Raghav Chadha Photograph: (Instagram)
Celebs Blessed with Baby in 2025: माता-पिता बनना किसी भी कपल के लिए लाइफ की सबसे बड़ी खुशी होती है. वहीं, साल 2025 में बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी को भी ये खुशी नसीब हुई और उन्होंने नन्हें मेहमान का स्वागत किया. हाल ही में विक्की और कैटरीना के घर बेबी बॉय की एंट्री हुई है. चलिए यहां पूरी लिस्ट जानते हैं कि साल 2025 में और कौन-कौन से सेलिब्रिटी के घर में किलकारी गूंजी है.
कैटरीना-विक्की बने बेबी बॉय के पेरेंट्स
बॉलीवुड के पावर कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 7 नवंबर 2025 को अपने बेटे का स्वागत किया. दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक जॉइंट पोस्ट में लिखा, 'हमारी खुशियों की सौगात आ गई है, अपार प्यार और कृतज्ञता के साथ हम अपने नन्हें मेहमान का स्वागत करते हैं.
परिणीति-राघव ने किया बेबी बॉय का वेलकम
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा 19 अक्टूबर 2025 को बेटे के माता-पिता बने. दोनों ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'वो आखिरकार आ गया है, हमारा बेबी बॉय. हमारी लाइफ अब पूरी हो गई है.' कपल का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.
सिद्धार्थ-कियारा के घर नन्हीं बेटी ने लिया जन्म
15 जुलाई 2025 को सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणीके घर बेटी का जन्म हुआ, अगले दिन दोनों ने पिंक थीम वाला पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'हमारा दिल भर आया है, हमें एक बेबी गर्ल से आशीर्वाद मिला है.' बता दें, बच्ची का जन्म मुंबई के रिलायंस अस्पताल में हुआ था.
अथिया शेट्टी-केएल राहुल बने एक बेटी के पेरेंट्स
24 मार्च 2025 को अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने अपनी नन्हीं पारी का स्वागत किया. अथिया और केएल ने अपनी बेटी का नाम 'इवारा' रखा, जिसका मतलब है 'ईश्वर का उपहार'.
इशिता दत्ता-वत्सल सेठ के नन्हीं बेटी की एंट्री
10 जून 2025 को इशिता दत्ता और वत्सल सेठ दूसरी बार माता-पिता बने, उनकी बेटी का नाम वेद रखा गया, जिसका मतलब है, ज्ञान या बुद्धि.' कपल ने कहा कि अब उनका परिवार पूरा हो गया है.
ये भी पढ़ें: OTT पर धमाल मचा रही ये 5 फिल्में, अगर अभी तक नहीं देखी, तो यहां जानें- कहां हैं अवेलेबल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us