OTT पर धमाल मचा रही ये 5 फिल्में, अगर अभी तक नहीं देखी, तो यहां जानें- कहां हैं अवेलेबल

OTT Top 5 Trending Film: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स इस हफ्ते ओटीटी पर पांच फिल्में टॉप 5 में शामिल हैं. इनमें से चार साउथ की तो एक बॉलीवुड मूवी है जो ऑनलाइन खूब ट्रेंड कर रही हैं.

OTT Top 5 Trending Film: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स इस हफ्ते ओटीटी पर पांच फिल्में टॉप 5 में शामिल हैं. इनमें से चार साउथ की तो एक बॉलीवुड मूवी है जो ऑनलाइन खूब ट्रेंड कर रही हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Kantara Chapter 1 to Param Sundari These 5 films trending on OTT platforms

OTT Top 5 Trending Film

OTT Top 5 Trending Film: इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक की कई फिल्में दर्शकों के बीच धूम मचा रही हैं. ‘परम सुंदरी’ से लेकर ‘लोका: चैप्टर 1’ तक, ये फिल्में न सिर्फ ऑनलाइन ट्रेंड कर रही हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी जमकर चर्चा में हैं. बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन के बाद अब ये डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिकॉर्ड व्यूअरशिप बटोर रही हैं. चलिए जानते हैं इस हफ्ते की टॉप 5 मोस्ट वॉच फिल्मों की लिस्ट और इन्हें कहां देखा जा सकता है.

Advertisment

लोका चैप्टर 1

ओटीटी पर इस हफ्ते ट्रेंड कर रही टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट में नंबर 1 पर कल्याणी प्रियदर्शन की मलयालम फिल्म लोका चैप्टर 1 है. इसका निर्देशन डोमिनिक अरुण ने किया है. ये मलयालम की पहली महिला सुपरहीरो फिल्म है और इसमें कल्याणी प्रियदर्शन ने चंद्रा का लीड रोल प्ले किया है. फिल्म में नासलेन, चंदू सलीम कुमार, अरुण कुरियन और सैंडी मास्टर भी हैं. पॉपकॉर्न मीटर पर, फिल्म ने इम्प्रेसिव 95% रेटिंग पाई है, जबकि IMDb पर, इसकी रेटिंग थोड़ी कम लेकिन फिर भी सॉलिड 7.9 है. ये ओटीटी के प्लेटफॉर्म जियो हॉट स्टार पर अवेलेबल है. ऑरमैक्स मीडिया द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले हफ्ते (अक्टूबर 27 से 2 नवंबर तक) इस फिल्म को 3.8 मिलियन दर्शकों ने देखा और ये ओटीटी पर मोस्ट वॉच टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर है.

कांतारा: चैप्टर-1

कंतारा - चैप्टर 1 एक एपिक पौराणिक एक्शन ड्रामा है, जिसका लेखन और निर्देशन ऋषभ शेट्टी ने किया है. रिलीज के 35 दिन में इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 614 करोड़ के करीब कलेक्शन कर लिया है. जबकि वर्ल्डवाइड ये 800 करोड़ के पार हो चुकी है. वहीं इसकी आईएमडीबी पर 8.4 रेटिंग हैं जबकि रॉटन टोमाटोज़ पर 83% और पॉपकॉर्न मीटर पर 92% रेटिंग है. इसे ओटीटी के प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. कांतारा चैप्टर 1 ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी गई टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. ऑरमैक्स मीडिया द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक  पिछले हफ्ते (अक्टूबर 27 से 2 नवंबर तक) इसे 3.5 मिलियन दर्शकों ने देखा. 

दे कॉल हिम ओजी

सुजीत द्वारा निर्देशित ‘दे कॉल हिम ओजी’ में पवन कल्याण एक पूर्व गैंगस्टर की भूमिका में हैं, जो अपनी पत्नी और बच्चे के साथ शांतिपूर्ण जीवन बिता रहा है. लेकिन हालात उसे दोबारा उसके हिंसक अतीत की ओर धकेल देते हैं. इस फिल्म के जरिए इमरान हाशमी ने साउथ सिनेमा में डेब्यू किया है, जहां वो एक खतरनाक विलेन के रूप में नजर आए हैं. फिल्म को पॉपकॉर्न मीटर पर 86% रेटिंग और IMDb पर 6.2/10 रेटिंग मिली है. इसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा रहा है. पिछले हफ्ते (27 अक्टूबर से 2 नवंबर) के दौरान फिल्म को 3.0 मिलियन दर्शक मिले, जिससे यह नेटफ्लिक्स की तीसरी सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनी.

परम सुंदरी

तुषार जलोटा की निर्देशित फिल्म ‘परम सुंदरी’ एक अनोखी प्रेम कहानी है, जो परम और सुंदरी के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है. जाह्नवी कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य भूमिका में हैं.  फिल्म को IMDb पर 5.2 रेटिंग मिली है, जो बताती है कि इसे दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है और पिछले हफ्ते इसे 2.8 मिलियन दर्शकों ने देखा, जिससे यह ओटीटी पर चौथी सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई.

इडली कढ़ाई

भावनाओं से भरी इस ड्रामा फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ में धनुष ने न सिर्फ निर्देशन किया है, बल्कि लीड रोल भी निभाया है. यह उनकी चौथी निर्देशित फिल्म है. फिल्म को IMDb पर 6/10 रेटिंग मिली है और इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है. पिछले हफ्ते 2 मिलियन दर्शकों ने इसे देखा, जिसके चलते यह टॉप 5 ट्रेंडिंग फिल्मों की सूची में पांचवें स्थान पर रही.

ये भी पढ़ें: चुनावी बयान से फिर सुर्खियों में आए खेसारी लाल यादव, बोले- 'राम मंदिर बनाकर क्या मैं मास्टर बन जाऊंगा?'

Param Sundari Kantara Chapter 1 OTT Top 5 Trending Film
Advertisment