Bigg Boss 19: वीकेंड के वार में नीलम गिरी पर भड़के सलमान खान, बोले- 'विनर जैसा कुछ नहीं है'

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: हाल ही में बिग बॉस 19 वीकेंड के वार में सलमान खान ने नीलम गिरी की जमकर क्लास लगाई और उनकी पोल खोलते हुए उनका मजाक भी उड़ाया.

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: हाल ही में बिग बॉस 19 वीकेंड के वार में सलमान खान ने नीलम गिरी की जमकर क्लास लगाई और उनकी पोल खोलते हुए उनका मजाक भी उड़ाया.

author-image
Uma Sharma
New Update
Bigg Boss 19 Salman Khan gets angry at Neelam Giri in Weekend Ka Vaar

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल और चर्चित शो 'बिग बॉस' एक बार फिर सुर्खियों में है, और इस बार चर्चा का केंद्र बनी हैं कंटेस्टेंट नीलम गिरी. जी हां, शो के होस्ट सलमान खान, हमेशा की तरह वीकेंड के वार में कंटेस्टेंट्स को उनकी गलतियों और खेल के बारे में सीधे तौर पर बोलते हैं. वहीं हाल ही में सलमान ने नीलम गिरी की जमकर क्लास लगाई और उनकी पोल खोलते हुए उनका मजाक भी उड़ाया.

Advertisment

सलमान ने नीलम की गेम पर किया कटाक्ष

सलमान खान अक्सर शो में कंटेस्टेंट्स से उनके खेल के बारे में चर्चा करते हैं और उन्हें सुधारने की सलाह देते हैं. इस वीकेंड के वार में भी उन्होंने कई कंटेस्टेंट्स को जमकर सुनाया, लेकिन नीलम गिरी को लेकर सलमान का नजरिया कुछ ज्यादा ही कड़ा था. उन्होंने कहा, 'बाहर आपका कोई प्रोफेशन इंतजार कर रहा है? नीलम का नया करियर ब्रेकिंग न्यूज है.' सलमान ने नीलम के खेल का मजाक उड़ाते हुए कहा कि इस सीजन में नीलम का गेम बिल्कुल अस्थिर है, 'इधर की बात उधर, न दोस्त देखा, न दुश्मन हर जगह बराबर की आग लगी है.'

नीलम गिरी को 'नीलम खबरी' का टैग

सलमान ने नीलम से उनकी 'ब्रेकिंग न्यूज' शेयर करने को कहा, लेकिन जैसे ही नीलम ने प्रतिक्रिया दी, सलमान ने उनकी आलोचना की. उन्होंने कहा, 'आप छोटी-छोटी बातों की खबर फटाक से फैला देती हैं. पहले तान्या आपकी दुनिया थी, अब जब तान्या 2.0 आ गई है, तो आप बेचारी हैं अकेली. आपके पास NK बनने के अलावा और कुछ नहीं था, नीलम खबरी!' सलमान का ये ताना नीलम के लिए एक बड़ा झटका था, और उनकी प्रतिक्रिया में पूरी तरह से बदलाव नजर आया.

सलमान ने नीलम के गेम की खुलकर की आलोचना

सलमान ने नीलम की 11 हफ्ते की गेम पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा, 'आपने इस घर में 11 हफ्ते बिना किसी इंडिविजुअलिटी के बिताए हैं, और हमने आपमें कभी ऐसा कुछ नहीं देखा जो विनर जैसा गुण दिखाता हो.' इसके बाद, सलमान ने नीलम के डबल साइडेड खेल का भी खुलासा किया. उन्होंने घर में हुए टास्क के दौरान नीलम की कई ऐसी हरकतों का जिक्र किया, जिनकी वजह से अन्य घरवालों के साथ उनके झगड़े हुए थे. सलमान का मानना था कि नीलम ने कभी भी अपने खेल को ईमानदारी से नहीं खेला और उनका व्यवहार काफी चौंकाने वाला था.

ये भी पढ़ें: राखी सावंत ने बांधे गोविंदा की वाइफ सुनीता की तारीफों के पुल, बोलीं- ‘वो मेरा 2.0 वर्जन है'

Neelam Giri Salman Khan Bigg Boss 19 Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar Promo
Advertisment