राखी सावंत ने बांधे गोविंदा की वाइफ सुनीता की तारीफों के पुल, बोलीं- ‘वो मेरा 2.0 वर्जन है'

Rakhi Sawant Praise Govinda Wife Sunita Ahuja: हाल ही में ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने गोविंदा की वाइफ सुनीता आहूजा की तारीफ की है. चलिए आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.

Rakhi Sawant Praise Govinda Wife Sunita Ahuja: हाल ही में ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने गोविंदा की वाइफ सुनीता आहूजा की तारीफ की है. चलिए आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Rakhi Sawant praised Govinda wife Sunita Ahuja said She is my 2.0 version

Rakhi Sawant Praise Govinda Wife Sunita Ahuja

Rakhi Sawant Praise Govinda Wife Sunita Ahuja: राखी सावंत अपनी बोल्ड और बिंदास अंदाज के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं. जी हां, वो अक्सर अपने बयान और विवादों के कारण सुर्खियों में होती हैं. वहीं हाल ही में, राखी ने बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के बीच तलाक की खबरों के बीच एक चौंकाने वाला बयान दिया है. राखी ने सुनीता को राखी सावंत 2.0 के रूप में दर्शाया और उनकी खुलकर तारीफ की. तो चलिए आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

सुनीता की तारीफ में राखी सावंत का बयान

टाइम्स ऑफ इंडिया से एक इंटरव्यू में राखी सावंत ने गोविंदा और सुनीता आहूजा को लेकर अपने विचार साझा किए. राखी ने सुनीता की बोल्ड पर्सनैलिटी की सराहना करते हुए कहा, 'अगर मेरे बाद कोई है तो वो सुनीता जी हैं. वो बिल्कुल मेरी तरह बिंदास और मस्त हैं. मैं उन्हें राखी सावंत 2.0 कह सकती हूं. मुझे वो बेहद पसंद हैं.'

सुनीता को बताया सच्ची और 24 कैरेट गोल्ड

राखी ने आगे कहा, 'सुनीता जी बेहद सच्ची और ईमानदार हैं. वो जो सही समझती हैं, वही कहती हैं. मुझे उनका अंदाज बहुत पसंद है. जैसे 24 कैरेट गोल्ड होता है, वैसे ही सुनीता जी भी गोल्ड हैं.' राखी ने सुनीता के बोल्ड और बिंदास अंदाज की खुलकर तारीफ की और कहा कि हर व्यक्ति को अपनी बात कहने का हक होना चाहिए, और सुनीता जी इस मामले में बहुत सच्ची हैं.

गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरों पर बयान

राखी ने गोविंदा और सुनीता के बीच तलाक की खबरों पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ;मैंने कई बार गोविंदा जी से मुलाकात की है और उनके संघर्ष के दिनों में उनके साथ कई गानों में काम किया है. चीची भैया से कभी भी उन्होंने मुझे नजर उठाकर नहीं देखा. हालांकि, बॉलीवुड में सोनपापड़ी तो मैं ही हूं.'

इस बयान के जरिए राखी ने न सिर्फ गोविंदा और सुनीता के रिश्ते के बारे में अपनी राय दी, बल्कि सुनीता की ताकतवर पर्सनैलिटी की भी सराहना की. अब देखना ये होगा कि इस बयान पर बाकी बॉलीवुड हस्तियों की क्या प्रतिक्रिया आती है.

ये भी पढ़ें: कभी विराट कोहली को 'कॉफी विद करण' में नहीं बुलाएंगे करण जौहर, ये है वजह

govinda and sunita Sunita Ahuja Govinda Rakhi sawant
Advertisment