/newsnation/media/media_files/2025/11/08/karan-johar-will-never-invite-virat-kohli-on-koffee-with-karan-you-will-shocked-to-know-reason-2025-11-08-21-03-56.jpg)
Karan Johar On Not Inviting Virat Kohli On KWK
Karan Johar On Not Inviting Virat Kohli On KWK: फिल्म निर्माता करण जौहर का पॉपुलर टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ हर सीजन में अपने चर्चित और दिलचस्प इंटरव्यूज के लिए फेमस रहा है. जी हां, कई बॉलीवुड सितारों ने इस शो पर अपनी जिंदगी के बड़े राज खोले हैं, वहीं कुछ क्रिकेटर्स भी करण के शो पर आ चुके हैं. लेकिन अब करण जौहर ने खुलासा किया है कि वो कभी भी विराट कोहली या किसी क्रिकेटर को ‘कॉफी विद करण’ में इन्वाइट नहीं करेंगे. इसकी वजह उन्होंने हार्दिक पांड्या और केएल राहुल के बीच हुए विवाद को बताया. तो चलिए हम आपको बताते हैं पूरा मामला.
करण जौहर का बयान
करण जौहर ने हाल ही में सानिया मिर्जा के साथ मिंत्रा ग्लैम स्ट्रीम पर बातचीत करते हुए कहा, 'मैंने विराट से कभी नहीं पूछा और हार्दिक पांड्या और केएल राहुल के साथ जो हुआ था, उसके बाद मैं किसी भी क्रिकेटर को नहीं बुला रहा हूं. कई ऐसे क्रिकेटर्स हैं जिनके बारे में मुझे लगा कि वो शायद नहीं आएंगे, इसलिए मैंने उनसे पहले कभी पूछा ही नहीं.'
हार्दिक पांड्या-केएल राहुल का विवाद
आपको बता दें कि ये बात उस विवाद के रेफरेंस में आई है, जब साल 2019 में हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ‘कॉफी विद करण’ के शो पर गेस्ट के रूप में आए थे. इस एपिसोड के दौरान हार्दिक पांड्या ने महिलाओं को लेकर कुछ विवादित बयान दिए थे. उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलासे करते हुए ये कहा था कि जब उन्होंने अपनी वर्जिनिटी खोई, तो उन्होंने अपने पेरेंट्स से कहा था, 'आज मैं करके आया.' हार्दिक ने ये भी कहा था कि उन्होंने एक पार्टी में लड़कियों के ग्रुप की ओर इशारा करते हुए अपने पेरेंट्स से कहा था कि उनका उन सभी के साथ ‘पास्ट’ रहा है, और उनके पेरेंट्स को इस पर गर्व था.
इन बयानों को लेकर सोशल मीडिया और मीडिया में जबरदस्त बवाल मच गया था. इसके बाद, बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने दोनों क्रिकेटर्स से इस मामले पर सफाई मांगी थी. हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर सार्वजनिक तौर पर माफी भी मांगी थी, लेकिन इसके बावजूद बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था. इसके कारण वो कुछ समय के लिए क्रिकेट मैचों से बाहर हो गए थे.
करण जौहर की जिम्मेदारी
करण जौहर ने इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, 'मुझे कहना होगा कि मैं बहुत जिम्मेदार महसूस करता हूं क्योंकि यह हमारा शो और मेरा मंच था. मैंने उन्हें गेस्ट के रूप में इनवाइट किया था, इसलिए शो का रिजल्ट मेरी जिम्मेदारी है.'
ये भी पढ़ें: थलपति विजय की आखिरी फिल्म 'जन नायगन' का नया गाना 'Thalapathy Kacheri' रिलीज, फैंस हुए इमोशनल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us