/newsnation/media/media_files/2025/12/29/rajesh-khanna-2025-12-29-10-37-14.jpg)
Rajesh Khanna Photograph: (Wikipedia)
Bollywood Superstar Birth Anniversary: सिनेमा की दुनिया में 60 से 70 के दशक में हर किसी कि जुबां पर एक ऐसा नाम था, जिसने दर्शकों के दिलों पर राज किया था. इस एक्टर ने अपने करियर में जैसा स्टारडम देखा, वैसा शायद ही कोई और एक्टर देख पाया होगा. इन्होंने लगातार 17 हिट फिल्में देकर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना. इतना ही नहीं, वो अपने दौर के सबसे महंगे और मोटी फीस लेने वाले स्टार थे. एक्टर की इतनी ज्यादा फैन फॉलोइंग थी कि लोग उनकी एक झलक पाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना उनकी गाड़ी के सामने तक आ जाते थे. यहां तक कि लड़कियां उन्हें अपने खून से खत लिखा करती थीं. चलिए जानते हैं, इनके बारे में-
कौन हैं ये सुपरस्टार?
हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की, जिन्होंने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. करीब 20 सालों तक उन्होनें बॉलीवुड में राज किया. भले ही काका अब हमारे बीच नहीं रहे लेकिन लेकिन उनसे जुड़े कई किस्से खबरों में छाए रहते हैं. 29 दिसंबर को उनकी 83वीं बर्थ एनिवर्सरी (Rajesh Khanna Birth Anniversary) पर हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़े एक ऐसे किस्से के बारे में बातने जा रहे हैं, जो उनकी फैन फॉलोइंग से जुड़ा गैय बता दें, राजेश खन्ना के लिए लोग इतने दिवाने हुए करते थे कि अपनी जान की भी परवाह नहीं करते थे.
राजेश खन्ना के लिए दिवानगी
राजेश खन्ना को प्यार से काका कहा जाता था. उस दौर में एक कहावत थी, 'ऊपर आका और नीचे काका'. सुपरस्टार के लिए लोग इतने दीवाने हुए करते थे कि जहां भी उनकी सफेद रंग की कार रुकती थी, लोग उनकी एक झलक पाने के लिए कार के सामने आ जाते थे. लड़कियां उस कार को ही चूम लेती थी. उस दौर में लड़कियां राजेश खन्ना को खून से खत लिखती थी. इतना ही नहीं मैग्जीन में छपी खबरों के मुताबिक लड़किया राजेश खन्ना की फोटो से शादी करती थी. कुछ तो उनकी कार की धूल से मांग भरा करती थी. राजेश खन्ना ने इतना ज्यादा स्टारडम देखा, जो शायद आज तक इंडस्ट्री में कोई ना देख पाया हो. अपनी इस जिंदगी के बारे में राजेश खन्ना कहते थे कि उन्हें दोबारा मौका मिला तो वो फिर राजेश खन्ना बनना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें- राजेश खन्ना के परिवार ने हड़प ली थी उनकी पूरी प्रॉपर्टी? डिंपल को लेकर अनीता बोलीं- 'कर्मों से नहीं बच पाओगे'
ये भी पढ़ें- वो एक्ट्रेस जिसे 3 सुपरस्टार ने किया प्रपोज, शादी की खबर सुन खूब रोए थे राजेश खन्ना
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us