/newsnation/media/media_files/2025/08/22/rajesh-khanna-3-2025-08-22-12-46-07.jpg)
Rajesh Khanna Photograph: (Social Media)
Anita Advani on Rajesh Khanna Family: सुपरस्टार राजेश खन्ना ने वैसे तो डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) से शादी की थी. लेकिन उनका कई हसीनाओं संग नाम जुड़ा. अंजू महेंद्रू और अनीता आडवाणी संग राजेश खन्ना का रिश्ता काफी लाइमलाइट में रहा था. कहा जाता है कि एक्टर के आखिरी सालों में अनीता और अंजू दोनों उनके साथ रही थीं. हाल ही में अनीता ने खुलासा किया था कि उन्होंने राजेश खन्ना संग सीक्रेट तरीके से शादी की थी. इस बीच उनका एक और स्टेटमेंट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने सुपरस्टार के परिवार और डिंपल पर कई आरोप लगाए.
राजेश खन्ना को परिवार ने छोड़ा
यूट्यूब चैनल 'रील मीट्स रियल विद पूजा सामंत' के साथ बातचीत में अनीता आडवाणी (Anita Advani) से जब पूछा गया कि एक खूबसूरत परिवार होने के बावजूद भी राजेश खन्ना की फैमिली ने उनका सपोर्ट क्यों नहीं किया. तो अनीता ने कहा- 'डिंपल कपाड़िया ने उन्हें 1982 में छोड़ दिया था. 30 सालों तक उनके बीच कोई कनेक्शन नहीं रहा था. राजेश खन्ना बीच में फंसे हुए थे. उन्हें तलाक भी नहीं मिल रहा था. इसलिए वो फंसे रहे. ना तलाक हुआ, ना ही चीजें सुलझीं.' अनीता ने इस दौरान ये भी कहा कि वो राजेश खन्ना के साथ सालों तक रहीं. लेकिन बावजूद इसके उन्हें कुछ नहीं मिला है.
प्रॉपर्टी हड़पने का लगाया आरोप
राजेश खन्ना की प्रोपर्टी को लेकर अनीत ने कहा- 'इस बारे में आखिर में उनसे बातचित हुई थी, लेकिन तब राजेश खन्ना अपने होश में भी नहीं थे. हर चीज आउट ऑफ कंट्रोल हो गई थी. यहां तक कि चीजें राजेश खन्ना की पहुंच से भी बाहर थीं. आखिरकार परिवार को उनकी सारी संपत्ति मिली. ये अपने आप में बड़ी कहानी है.' अनीता ने ये भी कहा था कि वो अभी भी इस कानूनी लड़ाई में उलझी हुई हैं और ये मामला हाईकोर्ट में चल रहा है.
इस दौरान अनीता ने डिंपल कपाड़िया का नाम लिए बिना कहा- 'कोई भी मरने के बाद चीजों को अपने साथ नहीं लेकर जाता है. तो फिर ऐसी धोखेबाजी क्यों करनी? कर्मा खुद आपके सामने आता है. कुछ फर्क नहीं पड़ता आप खुद को कितना भी होशियार समझते होंगे, आप कर्मों से नहीं बच पाओगे.' बता दें, अनीता का कहना है कि वो और राजेश खन्ना करीब 12 साल तक साथ रहे थे.
ये भी पढ़ें- दादी नरगिस की कॉपी है संजय दत्त की बेटी इकरा, मेकओवर देख लोग कर रहे ऐसे कमेंट