दादी नरगिस की कॉपी है संजय दत्त की बेटी इकरा, मेकओवर देख लोग कर रहे ऐसे कमेंट

Sanjay Dutt Daughter Like Grandmother Nargis: संजय दत्त की छोटी बेटी इकरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी दादी नरगिस दत्त जैसी लग रही हैं.

Sanjay Dutt Daughter Like Grandmother Nargis: संजय दत्त की छोटी बेटी इकरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी दादी नरगिस दत्त जैसी लग रही हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Iqra Dutt-Nargis Dutt

Iqra Dutt-Nargis Dutt Photograph: (Social Media)

Sanjay Dutt Daughter Like Grandmother Nargis: इन दिनों बॉलीवुड में चारों तरफ स्टारकिड्स का जलवा देखने को मिल रहा है. कोई फिल्मों में डेब्यू कर रहा है तो कोई इंडस्ट्री में कदम रखने की तैयारी कर रहा है. इस बीच संजय दत्त की बेटी इकरा (Iqra Dutt) भी इन दिनों छाई हुई है. क्यूट और गोलू मोलू से दिखने वाली संजय की बेटी अब 15 साल की हो गई हैं और बेहद स्टाइलिश और स्मार्ट हो गई है. इसका सबूत है वो वीडियो जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

दादी की कॉपी हैं इकरा

Advertisment

इंडस्ट्री में स्टार किड्स बड़े होते ही मीडिया की लाइमलाइट में आ जाते हैं. इन दिनों संजय दत्त की बेटी का मेकओवर वीडियो खूब वायरल हो रहा है. टीनएज इकरा की लोग तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं. सिंपल से लुक में वो बहुत ज्यादा प्यारी लग रही हैं. इकरा अपने स्टाफ के साथ कहीं से बाहर निकलती नजर आ रही हैं. उन्होंने स्कर्ट और टी-शर्ट पहनी हुई है. उनके बाल खुले हुए हैं. वो अपने बालों को संवारती हुई नजर आईं. इकरा को इस तरह देखकर लोग उन्हें संजय की मां और दिवंगत एक्ट्रेस नरगिस से कर रहे हैं. साथ ही उनकी आंखों को संजय की तरह बता रहे हैं. 

लोग कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट

Iqra Dutt
Iqra Dutt Photograph: (Social Media)

इकरा का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'ऐसा लग रहा है नरगिसजी वापस आ गई हैं.', दूसरे ने लिखा- 'ये अपनी दादी की कॉपी लग रही है.' तीसरे ने लिखा- 'अपनी दादी की तरह है.' वहीं एक यूजर ने लिखा- 'आंखें पापा पर गई हैं और चेहरा लेजेंडी दादी पर.' बता दें संजय दत्त के तीन बच्चे हैं. उनकी पहली पत्नी ऋचा से एक बेटी हैं, जिसका नाम त्रिशाला दत्त है. त्रिशाला 37 साल की हैं. वहीं, मान्यता दत्त से तीसरी शादी के बाद उनके दो बच्चे इकरा और शहरान हैं.

ये भी पढ़ें- एक्स वाइफ सीमा सजदेह संग वेकेशन पर जाते हैं सोहेल खान, 24 साल की शादी टूटने की बताई वजह

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Sanjay Dutt Nargis Dutt latest entertainment news latest news in Hindi nargis मनोरंजन न्यूज़ sanjay dutt daughter Iqra dutt Iqra Dutt
Advertisment