एक्स वाइफ सीमा सजदेह संग वेकेशन पर जाते हैं सोहेल खान, 24 साल की शादी टूटने की बताई वजह

Sohail Khan-Seema Sajdeh: सोहेल खान ने हाल ही में अपनी एक्स पत्नी सीमा सजदेह के बारे में बात की. इस दौरान एक्टर ने अपने तलाक की वजह भी बताई.

Sohail Khan-Seema Sajdeh: सोहेल खान ने हाल ही में अपनी एक्स पत्नी सीमा सजदेह के बारे में बात की. इस दौरान एक्टर ने अपने तलाक की वजह भी बताई.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Sohail Khan-Seema Sajdeh

Sohail Khan-Seema Sajdeh Photograph: (Social Media)

Sohail Khan-Seema Sajdeh: सलमान खान (Salman Khan) के छोटे भाई और एक्टर सोहेल खान (Sohail Khan) अब फिल्मों में नजर नहीं आते है. वो एक सक्सेफुल फिल्ममेकर बन चुके हैं. जिन्होंने इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी है.  हालांकि अपने करियर से ज्यादा सोहेल  पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं. साल 2022 में उनका शादी के 24 साल बाद तलाक हो गया था. अब हाल ही में सोहेल ने एक्स पत्नी सीमा सजदेह से अलग होने की वजह बताई है.

सीमा से क्यों लिया तलाक? 

Advertisment

हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में सोहेल खान (Sohail Khan) ने अपनी शादी और तलाक के बारे में खुलकर बात की.  एक्टर ने कहा कि- 'मां-बाप के बीच लड़ाई-झगडों से बच्चों की जिंदगी खराब हो जाती है. इससे उनकी मानसिक स्थिति प्रभावित होती है. फिर बच्चे बड़े होकर परेशान रहने लगते हैं. ये सब चीजें मैं और सीमा बिल्कुल नहीं चाहते थे. हमें अपने बच्चों के भविष्य का ख्याल रखना था. हम उन्हें अच्छी जिंदगी देना चाहते थे. इसलिए हमने अलग होने का फैसला लिया. उनके लिए रिस्पेक्ट अभी बहुत है.'

सोहेल ने एक्स पत्नी की तारीफ की

इतना ही नहीं सोहेल ने इस दौरान अपनी एक्स पत्नी की तारीफ भी की. उन्होंने कहा- 'वो सिर्फ एक अच्छी इंसान ही नहीं, बल्कि एक बेहतरीन मां भी हैं. हमने तलाक के बाद ये फैसला लिया था कि हम अपने बच्चों की परवरिश में कोई कमी नहीं आने देंगे. हमारे बीच चीजें ठीक नहीं रहीं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हमारे बीच किसी भी तरह का मनमुटाव है. हम हमेशा साल में एक बार माता-पिता के तौर पर अपने बच्चों को वेकेशन पर ले जाते हैं और हम फुल एन्जॉय करते हैं. ताकि बच्चों को ये फील ना हो कि हम अलग हुए हैं तो उनके प्यार में कोई कमी या बदलाव आया है.' वर्कफ्रंट की बात करें तो सोहेल खान आखिरी बार 2019 में दबंग 3 में नजर आए थे.

ये भी पढ़ें- कोकिलाबेन की अचानक बिगड़ी तबीयत, HN रिलायंस अस्पताल में एडमिट, पूरा अंबानी परिवार वापस लौटा मुंबई

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Sohail khan Seema Sajdeh Sohail Khan wife sohail khan and seema divorce मनोरंजन न्यूज़
Advertisment