वो एक्ट्रेस जिसे 3 सुपरस्टार ने किया प्रपोज, शादी की खबर सुन खूब रोए थे राजेश खन्ना

Bollywood Actress: ये एक्ट्रेस इतनी ज्यादा खूबसूरत थी कि उन्हें बॉलीवुड के तीन सुपरस्टार ने प्रपोज किया था. यहां तक कि एक्ट्रेस की शादी की खबर सुनकर तो राजेश खन्ना रो पड़े थे.

Bollywood Actress: ये एक्ट्रेस इतनी ज्यादा खूबसूरत थी कि उन्हें बॉलीवुड के तीन सुपरस्टार ने प्रपोज किया था. यहां तक कि एक्ट्रेस की शादी की खबर सुनकर तो राजेश खन्ना रो पड़े थे.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Mumtaz-Rajesh Khanna

Mumtaz-Rajesh Khanna Photograph: (Social Media)

Bollywood Actress: 60-70 के दशक में हिंदी सिनेमा में सभी एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरती से अलग-अलग पहचान बनाई थी. इन हसीनाओं में नरगिस, साधना, मधुबाला, वहीदा रहमान और जीनत अमान जैसी एक्ट्रेस के नाम शामिल है. इन्हीं में से एक एक्ट्रेस थीं, जो उन दिनों सबसे ज्यादा फीस चार्ज करती थीं और इंडस्ट्री में उन्हें स्टंट हीरोइन के नाम से भी जाना जाता था. ये एक्ट्रेस इतनी ज्यादा खूबसूरत थी कि उन्हें बॉलीवुड के तीन सुपरस्टार ने प्रपोज किया था. यहां तक कि एक्ट्रेस की शादी की खबर सुनकर तो राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) खूब रोए थे.

Advertisment

कौन है ये दिग्गज एक्ट्रेस? 

ये और कोई नहीं, बिंदिया चमकेगी, जय जय शिवशंकर, आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे और ये रेशमी जुल्फे गानों से बॉलीवुड में तहलका मचाने वाली एक्ट्रेस मुमताज हैं, जो 31 जुलाई को अपना 78वां जन्मदिन (Mumtaz Birthday) मना रही हैं. मुमताज ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के ज्यादातर सुपरहिट हीरो संग काम किया है, फिर चाहे वो राजेश खन्ना हो, शम्मी कपूर हो, जितेंद्र, धर्मेंद्र या फिर देव आनंद. आपकी कसम, सच्चा झूठा, प्रेम कहानी, बंधन, और रोटी जैसी फिल्मों में मुमताज ने लोगों के दिलों पर राज किया. एक्ट्रेस लोगों के बीच ही नहीं. बल्कि स्टार्स के बीच भी काफी पॉपुलर थी, एक बार तो  शशि कपूर ने कहा था अगर 'चोर मचाए शोर' में मुमताज नहीं होंगी तो वह फिल्म नहीं करेंगे.

इन तीन सुपरस्टार्स ने किया प्रपोज

मुमताज की खूबसूरती के लोग इतने दिवाने थे कि बॉलीवुड के तीन स्टार्स भी उनसे शादी करना चाहते थे, जिनमें दारा सिंह, शम्मी कपूर और फिरोज खान का नाम शामिल है. लेकिन हसीना ने तीनों का ही दिल तोड़ दिया था और  बिजनेसमैन मयूर माधवानी से शादी कर लंदन शिफ्ट हो गईं थी और एक्टिंग छोड़ दी थी. एक्ट्रेस ने अपने करियर में राजेश खन्ना संग ढेर सारी फिल्में की थी और दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था. वहीं, दोनों के बीच गहरी दोस्ती भी थी. ऐसे में एक्ट्रेस के शादी करने के बाद राजेश खन्ना खूब रोए थे. एक्ट्रेस अपने करियर के पीक पर थी और राजेश नहीं चाहते थे कि वो इतनी जल्दी शादी करें. एक्टर ने मुमताज की शादी के बाद कहा था- 'मैंने अपना दाहिना हाथ खो दिया.'

ये भी पढ़ें- रस्सी से बांधकर काटा गला, खून से लथपथ मिली थी 'रामायण' एक्ट्रेस की लाश, अब तक नहीं मिले हत्यारे

ये भी पढ़ें-  नागार्जुन ने गुस्से में इस एक्ट्रेस को मारे 14 थप्पड़, पड़ गए थे निशान, फिर ऐसे बोला सॉरी

 

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Mumtaz Rajesh Khanna Mumtaz Birthday bollywood star mumtaz मनोरंजन न्यूज़ happy birthday mumtaz
      
Advertisment