नागार्जुन ने गुस्से में इस एक्ट्रेस को मारे 14 थप्पड़, पड़ गए थे निशान, फिर ऐसे बोला सॉरी
Nagarjuna Slapped Actress: साउथ स्टर नागार्जुन ने इस एक्ट्रेस को 14 बार थप्पड़ मारे थे. हाल ही में इस हसीना ने इस बारे में बात की और इसके पीछे की वजह बताई.
Nagarjuna Slapped Actress: साउथ स्टर नागार्जुन ने इस एक्ट्रेस को 14 बार थप्पड़ मारे थे. हाल ही में इस हसीना ने इस बारे में बात की और इसके पीछे की वजह बताई.
Nagarjuna Slapped Actress: बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेस है, जिन्होंने साउथ इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन उस दौर में उन्हों उतनी सफलता नहीं मिली जो आज के समय साउथ के स्टार्स को मिल रही हैं. इस एक्ट्रेस ने साउथ में कई सुपरस्टार्स संग काम किया है. हाल ही में उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि एक बार नागार्जुन अक्किनेनी ने उन्हें 14 थप्पड़ मारे थे. एक्ट्रेस की ये बात सुनकर हर कोई दंग रह गया. चलिए जानते हैं, क्या है इसके पीछे की वजह.
Advertisment
नागार्जुन ने किस एक्ट्रेस को मारे थप्पड़?
ये एक्ट्रेस कोई और नहीं, ईशा कोप्पिकर (Isha Koppikar) हैं. जिन्होंने कई हिंदी और साउथ फिल्मों में काम किया है. हाल ही में हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने साउथ सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी संग अपना एक किस्सा सुनाया. ईशा ने साल 1998 में फिल्म 'चंद्रलेखा' में नागार्जुन संग काम किया था. इस दौरान एक्टर ने उन्हें बहुत थप्पड़ मारे थे. ईशा ने बताया- 'मुझे नागार्जुन से थप्पड़ पड़ चुके हैं. मैं एक कमिटेड एक्टर हूं. मैं हर सीन को सच्चाई के साथ करना चाहती थी. सीन में जब नागार्जुन मुझे थप्पड़ मार रहे थे, तो मुझे फील ही नहीं हो रहा था. ये मेरी दूसरी फिल्म थी. तो मैंने उन्हें कहा- प्लीज मुझे थप्पड़ मारिए.'
'मुझे 14 बार थप्पड़ खाने पड़े'
ईशा कोप्पिकर ने आगे बताया- 'नागार्जुन ने मुझसे पूछा- क्या तुम श्योर हो? मैंने उनसे कहा- मुझे कुछ फील नहीं हो रहा है. तो फिर उन्होंने मुझे थप्पड़ मारा, मगर आराम से मारा था. सीन के लिए जिस लेवल का गुस्सा चाहिए था वो आ नहीं पा रहा था. उनके एक्सप्रेशन्स ठीक से कैमरे में कैप्चर नहीं हो रहे थे. ऐसे में डारेक्टर बार-बार री-टेक के लिए बोल रहे थे और मुझे 14-15 थप्पड़ खाने पड़े. सच बताऊं तो मेरे चेहरे पर निशान पड़ गए थे. उन्होंने फिर मुझे बैठाकर माफी मांगी थी. हालांकि, मैंने उन्हें कहा कि आप क्यों सॉरी बोल रहे हैं. मैंने ही तो आपसे थप्पड़ मारने को कहा था.'