Param Sundari के 'परदेसिया' सॉन्ग में रोमांस करते नजर आए सिद्धार्थ-जान्हवी, फिल्म की रिलीज डेट आई सामने
Param Sundari: जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की मच अवेटेड फिल्म 'परम सुंदरी' का नया गाना रिलीज किया गया है. साथ ही मेकर्स ने फिल्म की नई रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है.
Param Sundari: जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की मच अवेटेड फिल्म 'परम सुंदरी' का नया गाना रिलीज किया गया है. साथ ही मेकर्स ने फिल्म की नई रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है.
Param Sundari: जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) पिछले काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म 'परम सुंदरी' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. जब से फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, तब से ही फैंस इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं. पहले ये फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन किसी वजह से ऐसा नहीं हो पाया. अब मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना ‘परदेसिया’ रिलीज कर दिया है. इसके साथ ही फिल्म की नई रिलीज डेट से भी पर्दा उठ गया है. बता दें, फिल्म में जान्हवी साउथ इंडियन 'सुंदरी' बनी हैं, तो वहीं सिद्धार्थ नॉर्थ इंडियन 'परम' के रोल में नजर आएंगे.
Advertisment
‘परदेसिया’ में जान्हवी-सिद्धार्थ का रोमांस
फिल्म ‘परम सुंदरी’ का नया गाना ‘परदेसिया’ सोनू निगम ने गाया है. सिंगर 30 जुलाई को अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस मौके पर उनके गाने को रिलीज किया गया है. सोनू के साथ इस गाने को कृष्णकली साहा और सचिन-जिगर ने अपनी आवाज दी है. इसके लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और म्यूजिक सचिन-जिगर ने दिया है. इस गाने में सिद्धार्थ और जाह्नवी कपूर की केमिस्ट्री कमाल लग रही है. इस गानों को काफी सुंदर लोकेशन में सूट किया गया है और जान्हवी और सिद्धार्थ का लुक भी इसमें बेहद अच्छा लग रहा है. गाने में सूथिंग वॉइस के लोग दीवाने हो रहे हैं.
कब रिलीज होगी फिल्म?
बता दें कि, ‘परम सुंदरी’ (Param Sundari) 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इसकी कहानी की बात करें तो फिल्म में जान्हवी कपूर साउथ इंडियन 'सुंदरी' बनी हैं, तो वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा नॉर्थ इंडियन 'परम' के रोल में नजर आएंगे.ये एक इंटर-कल्चरल लव स्टोरी है. जिसमें टकराव के साथ-साथ रोमांस और कॉमेडी भी देखने को मिलेगी. फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है. उन्होंने इससे पहले दसवीं बनाई थी जिसके लिए उनकी खूब सराहना हुई थी. वहीं, अब फैंस इस फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.