/newsnation/media/media_files/2025/07/30/shriya-pilgaonkar-2025-07-30-12-19-23.jpg)
Shriya Pilgaonkar Photograph: (Instagram)
/newsnation/media/media_files/2025/07/30/shriya-pilgaonkar4-2025-07-30-12-21-02.jpg)
नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘मंडला मर्डर्स’ में रुक्मिणी देवी के रोल में नजर आईं एक्ट्रेस श्रिया पिलगांवकर सबसे ज्यादा चर्चा में बनी हुई हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/07/30/shriya-pilgaonkar5-2025-07-30-12-21-57.jpg)
‘मंडला मर्डर्स’ में श्रिया का किरदार छोटा है लेकिन कम स्क्रीन स्पेस में उन्होंने जो दमदार रोल प्ले किया है, उससे वह टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/07/30/shriya-pilgaonkar1-2025-07-30-12-22-11.jpg)
श्रिया पिलगांवकर को इससे पहले फेमस वेस सीरीज मिर्जापुर में भी देखा गया है. शो में उन्होंने गुड्डू पंडित की पत्नी का रोल निभाया था.
/newsnation/media/media_files/2025/07/30/shriya-pilgaonkar3-2025-07-30-12-22-18.jpg)
बेहद कम लोग जानते हैं कि श्रिया टीवी के पॉपुलर सेलिब्रिटी कपल सचिन पिलगांवकर और सुप्रिया पिलगांवकर की बेटी हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/07/30/shriya-pilgaonkar7-2025-07-30-12-22-40.jpg)
स्टारकिड होने के बावजूद श्रिया पिलगांवकर का करियर आसान नहीं रहा. कई साल स्ट्रगल करने के बाद अब वो ओटीटी पर छा रही हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/07/30/shriya-pilgaonkar6-2025-07-30-12-22-54.jpg)
श्रिया ने शाहरुख खान की फिल्म ‘फैन’में काम किया है. लेकिन ‘मिर्जापुर’, ‘ड्राई ड्राई’, ‘हाउस अरेस्ट’, ‘द ब्रोकेन न्यूज’, ‘छल कपट’ और ‘ताजा खबर’ जैसी सीरीज कर वो ओटीटी क्वीन बन गई हैं.