Sitaare Zameen Par: आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म सितारे जमीन पर पिछले महीने रिलीज हुई थी. इस फिल्म की कहानी ने लोगों का दिल छू लिया था. फिल्म में आमिर खान दिव्यांग बच्चों के कोच होते हैं और उन्हें बास्केटबॉल सिखाते हैं. वहीं, अब ओटीटी पर भी लोग इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब खबर आई है कि ये फिल्म ओटीटी पर नहीं यूट्यूब पर रिलीज की जाएगी, वो भी पे पर व्यू मॉडल के साथ . ऐसे में हर कोई जानना चाह रहा है कि आखिर ये मॉडल है क्या?
Advertisment
ओटीटी पर क्यों नहीं होगी रिलीज?
हाल ही में हुई प्रेस मीट में आमिर खान ने सितारे जमीन पर को यूट्यूब पर रिलीज करने के बारे में कहा-'मैंने सोचा कि यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसे लगभग सभी इस्तेमाल करते हैं. आप इसे किसी भी डिवाइस पर चला सकते हैं. एक दिन में लगभग 55 करोड़ भारतीय यूट्यूब चलाते हैं.
अगर मैं यूट्यूब पर आ गया तो मैं अपना कंटेंट हर जगह दिखा सकता हूं और यूपीआई की वजह से सभी भारतीय आराम से इसके लिए पेमेंट कर सकते हैं.' एक्टर ने आगे कहा- 'जब से भारतीय सिनेमा है, एक ही मॉडल कायम रहा है और वो है पे पर व्यू. हम एक बार थिएटर जाते हैं, एक बार पैसे देते हैं और एक ही बार फिल्म देखते हैं. तो मैंने इस मॉडल को डिजिटल डिवाइस में दोहराने की कोशिश की है.'
क्या है 'पे पर व्यू' मॉडल?
बता दें, आमिर खान सितारे जमीन पर' को यूट्यूब पर पे पर व्यू मॉडल (pay-per view model) के तहत रिलीज करेंगे. इसका मतलब ये है कि हर यूजर को फिल्म देखने के लिए 100 रुपये देनेने होंगे. लेकिन इस मॉडल में आप 100 रुपये देकर सिर्फ एक बार ही फिल्म देख सकते हैं. अगर आपको दूसरी बार ये फिल्म देखनी है तो आपको दोबारा 100 रुपये देने पड़ेंगे. वहीं, एक बार पैसे भरने पर आप इस फिल्म को र 48 घंटे तक देख सकते हैं. आमिर ने इस मॉडल को 'जनता का थिएटर' के नाम से इंट्रोड्यूस किया. वहीं, 'सितारे जमीन पर', यूट्यूब पर आमिर खान टॉकीज पर 1 अगस्त को रिलीज की जाएगी.