रस्सी से बांधकर काटा गला, खून से लथपथ मिली थी 'रामायण' एक्ट्रेस की लाश, अब तक नहीं मिले हत्यारे

Bollywood Actress Murder: रामानंद सागर के हिट टीवी सीरियल 'रामायण' की इस एक्ट्रेस की निर्दयी तरीके से हत्या कर दी गई थी. चलिए जानते हैं, क्या हुआ था.

Bollywood Actress Murder: रामानंद सागर के हिट टीवी सीरियल 'रामायण' की इस एक्ट्रेस की निर्दयी तरीके से हत्या कर दी गई थी. चलिए जानते हैं, क्या हुआ था.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Urmila Bhatt

Urmila Bhatt Photograph: (Social Media)

Bollywood Actress Murder: रामानंद सागर के पौराणिक धारावाहिक शो 'रामायण' (Ramayan) ने लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. शो के कलाकार दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) से लेकर अरुण गोविल (Arun Govil) तक को लोग आज भी याद करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है इस धारावाहिक में एक ऐसी एक्ट्रेस थी, जिनका गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. एक्ट्रेस की लाश खून से लथपथ उनके घर पर मिली थी. इस खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री को काफी झटका लगा था. आइए जानते हैं इस बारे में- 

Advertisment

इस एक्ट्रेस की हुई थी हत्या

हम बात कर रहे हैं, 80 के दशक में रामायण में माता सीता की मां महारानी सुनैना के रोल में नजर आई एक्ट्रेस उर्मिला भट्ट (Urmila Bhatt) की, जिन्होंने उअपनी एक्टिंग से काफी प्रशंसा बटोरी थी. उन्होंने गुजरात, राजस्थान और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया था. लेकिन  साल 1997 में  उर्मिला भट्ट की  घर पर निर्ममता से हत्या कर दी गई थी. 22 फरवरी को एक्ट्रेस अपने गुजरात स्थित घर में अकेली थी, तब कुछ गुड़े उनके घर में घूस गए थे, पहले उन्हें रस्सी से बांधा और फिर तेज धारदार हथियार से उनका गला काट दिया था.

किसने की थी एक्ट्रेस की हत्या?

एक रिपोर्ट के मुताबिक उर्मिला के दामाद उनके घर आए थे, उन्होंने काफी देर तक दरवाजे की घंटी बजाई लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला. फिर वो किसी तरह घर के अंदर घुसे और वहां उर्मिला का शव खून में लथपथ (Urmila Bhatt Murder Mystery) पड़ा था. पुलिस ने उर्मिला भट्ट के हत्यों का पता लगाने की कोशिश की थी, लेकिन आजतक कोई सुराग नहीं मिला. यही वजह है कि  उर्मिला भट्ट के मौत का मामला नहीं सुलझ पाया. हालांकि दिग्गज अभिनेत्री तबस्सुम ने अपने शो 'तबस्सुम टॉकीज' में उर्मिला भट्ट की मौत के बारे में बताया था कि उनकी हत्या लूटपाट के मकसद से की गई थी.

ये भी पढ़ें- अजान पर बयान देकर हुए गंजे, कन्नड़ भाषा और पहलगाम को लेकर भी विवादों में फंसे थे ये सिंगर

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi मनोरंजन न्यूज Bollywood Actress Murder Urmila Bhatt Murder Ramayan Actress
      
Advertisment