अजान पर बयान देकर हुए गंजे, कन्नड़ भाषा और पहलगाम को लेकर भी विवादों में फंसे थे ये सिंगर

Bollywood Singer Controversy: इस सिंगर ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर इंडस्ट्री में एक खास मुकाम हासिल किया. लेकिन ये सिंगर अपनी गायकी के अलावा बेबाक बयानों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं.

Bollywood Singer Controversy: इस सिंगर ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर इंडस्ट्री में एक खास मुकाम हासिल किया. लेकिन ये सिंगर अपनी गायकी के अलावा बेबाक बयानों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Sonu Nigam (1)

Bollywood Singer Photograph: (Instagram)

Bollywood Singer Controversy: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे सिंगर्स हैं, जिन्होंने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है. हम जिस सिंगर की बात करने जा रहे हैं, उन्होंने महज 4 साल की उम्र में सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी. वो अपने पिता के साथ शादियों, मेलों और स्टेज पर गाया करते थे. फिर सिंगर बनने का सपना देख ये दिल्ली से मुंबई आए, लेकिन इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाना उनके लिए आसान नहीं था. हालांकि मेहनत और लगन के दम पर उन्होंने इंडस्ट्री में एक खास मुकाम हासिल किया. लेकिन ये सिंगर अपनी गायकी के अलावा बेबाक बयानों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं.

Advertisment

कौन हैं ये सिंगर?

हम बात कर रहे हैं, कल हो ना हो, मुझ में कहीं, दिल डूबा जैसे एक से बढ़कर एक हिट गाने के लिए मशहूर सिंगर सोनू निगम की, जो 30 जुलाई को अपना 52वां जन्मदिन (Sonu Nigam Birthday) मना रहे हैं. सिंगगिंग के साथ-साथ सोनू निगम कई मुद्दों पर खुलकर राय रखने से पीछे नहीं हटते हैं. जिसकी वजह से उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा है.  साल 2017 में सोनू निगम ने अजान को लाउडस्पीकर पर होने को लेकर अपनी बात कही थी. एक्टर ने कहा था- 'इस तेज आवाज से सिरदर्द होता है. लाउड स्पीकर को पूरी तरह बैन कर दिया जाना चाहिए.' जब लोगों ने सोनू निगम के बयान की आलोचना की तो सोनू भी पीछे नहीं हटे और अड़ गए. ये विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया था कि एक्टर ने इसके लिए अपना सिर भी मुंडा लिया था. 

कन्नड़ भाषा और पहलगाम

वहीं, इसी साल मई के महीने में सोनू कन्नड़ भाषा को लेकर विवादों में फंस गए थे. दरअसल, बेंगलुरु में एक कॉन्सर्ट के दौरान सोनू निगम जब गाना गाने उतरे तो कुछ लोग माहौल खराब करने लगे. कन्नड़ भाषा को लेकर कुछ लोग कमेंट कर रहे थे. जिसके जवाब में सोनू निगम ने उन्हें फटकार लगाते हुए इस बात को पहलगाम आतंकी हमले से जोड़ दिया था. जिसके बाद बवाल मच गया था. और कन्नड़ समर्थक संगठन कर्नाटक रक्षण वेदिके ने एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. हालांकि बाद में ये मामला सुलझ गया था. वहीं, एक बार एक्टर ने पाकिस्तान में पैदा होने की इच्छा भी जाहिर की थी और कहा था कि वहां काम ज्यादा मिलता है. जिसक वजह से उन्हें काफी ट्रोल किया गया था.

ये भी पढ़ें- 82 की उम्र में इस चीज की एजुकेशन ले रहे अमिताभ बच्चन, वीडियो देख लोग बोलें- 'आप प्रेरणा हैं'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Sonu Nigam latest entertainment news latest news in Hindi Sonu Nigam Birthday Happy Birthday Sonu Nigam Sonu Nigam Controversy bollywood singer Sonu Nigam sonu nigam latest news sonu nigam azaan मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment