पत्नी, मां-बाप और फिर छोटे भाई की मौत से टूटा एक्टर, बोला- 'मेरा तो परिवार ही नहीं रहा'

Bollywood Actor Lost Family: बॉलीवुड के एक्टर ने अपने परिवार के सदस्यों को एक-एक करके खो दिया. अब हाल ही में उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने खुद को संभाला.

Bollywood Actor Lost Family: बॉलीवुड के एक्टर ने अपने परिवार के सदस्यों को एक-एक करके खो दिया. अब हाल ही में उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने खुद को संभाला.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Rahul dev

Rahul dev Photograph: (Instagram)

Bollywood Actor Lost Family: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार हैं, जिनके सिर से माता-पिता का साया चला गया है. ये कलाकार  पेरेंट्स के जाने का दर्द झेल चुके हैं. हम जिस एक्टर की बात करने जा रहे हैं, इन्होंने पहले अपनी पत्नी फिर माता-पिता और इस साल अपने छोटे भाई को खो दिया था. अब हाल ही में इस एक्टर ने लेटेस्ट इंटरव्यू में इस बारे में बात की है. इस दौरान उन्होंने बताया कि ये उनके लिए काफी मुश्किल समय था वहीं, उन्होंने ये भी बताया कि कैसे अपने परिवार के सदस्यों को खोने के बाद उन्होंने खुद को संभाला.

Advertisment

इस एक्टर ने खोया अपना परिवार?

दरअसल, हम बात कर रहे हैं, बॉलीवुड एक्टर राहुल देव (Rahul Dev) कि जिन्होंने पिछले कुछ साल में अपने परिवार के कई लोगों को खोया है. बीते महीनों में एक्टर केछोटे भाई और एक्टर मुकुल देव (Mukul Dev) को भी निधन हो गया था. जिसके बाद वो पूरी तरह से टूट गए थे. अब राहुल ने हाल ही में अपने इस दर्द के बारे में बात की. उन्होंने फरिदून शाहरियार से बातचीत में बताया- 'मुझे समझ नहीं आता कि ये सब कैसे हुआ. बहुत कम उम्र में जीवनसाथी खोना, फिर बच्चों की परवरिश करना, उसके बाद पिता, माता और अब छोटे भाई का खोना. मेरा तो परिवार ही नहीं रहा.'

एक्टर ने खुद को कैसे संभाला?

राहुल देव ने आगे कहा- 'कभी-कभी ऐसा होता है कि आप कुछ करना चाहते हैं, फिर अचानक फोन उठाते हैं और पता चलता है कि वो व्यक्ति अब नहीं रहा. तो हां, ये थोड़ा मुश्किल दौर रहा. मेहनत करना आसान है. लेकिन क्योंकि मुझे ये पहले भी झेलना पड़ा है, मैंने काफी बड़ा कदम उठाया था. मैं चार साल से ज्यादा गायब रहा. अब मैं ऐसा नहीं कर सकता. 'मेरे पास समय नहीं है कि मैं ये बिजनेस छोड़ दूं. आप समझदार हो जाते हैं. ये सब जीवन का हिस्सा है. कुछ खत्म नहीं होता, बस एक नई शक्ल लेता है, और हमें उस नई शक्ल के लिए शुभकामनाएं देनी होती हैं.' बता दें, राहुल की पत्नी रीना का 2009 में कैंसर से निधन हो गया था. वहीं, एक्टर सालों से अपनी पार्टनर और एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे के साथ रह रहे हैं.

ये भी पढ़ें- जिस फिल्म ने बचाया माधुरी का गिरता हुआ करियर, उसी के मेकर को पसंद नहीं था एक्ट्रेस का एटीट्यूड

ये भी पढ़ें-  'पति के साथ संबंध बनाते वक्त कोई वीडियो बनाए तो प्राइवेसी का उल्लंघन', आलिया भट्ट के पोस्ट पर पायल रोहतगी के बिगड़े बोल

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi rahul dev Mukul Dev Rahul Dev Acting Career मनोरंजन न्यूज़ Mukul Dev Death
Advertisment